पुलिस पर भीड़ के हमले के बाद असम के बारपेटा में तीन गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 21, 2021 22:50 IST2021-12-21T22:50:57+5:302021-12-21T22:50:57+5:30

Three arrested in Assam's Barpeta after mob attack on police | पुलिस पर भीड़ के हमले के बाद असम के बारपेटा में तीन गिरफ्तार

पुलिस पर भीड़ के हमले के बाद असम के बारपेटा में तीन गिरफ्तार

गुवाहाटी, 21 दिसंबर असम के बारपेटा जिले में भीड़ द्वारा पुलिस पर कथित रूप से हमला किए जाने के बाद तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधीक्षक अमिताभ सिन्हा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि हाउली थाना क्षेत्र के हेलनार पाम गांव में एक महिला से मारपीट के मामले की जांच के लिए पहुंचे पुलिस दल पर सोमवार को भीड़ ने लाठियों और अन्य हथियारों से हमला कर दिया।

उन्होंने कहा कि भीड़ का सामना करने के बाद दल थाने लौट आया और बाद में स्थिति को नियंत्रित करने के लिए एक बड़ा दल गांव गया और छह लोगों को पकड़ा गया।

अधिकारी ने कहा कि पुलिस कर्मियों पर कथित रूप से हमला करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया और तीन अन्य को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया।

उन्होंने कहा कि हमले में शामिल लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three arrested in Assam's Barpeta after mob attack on police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे