जान जोखिम में डालकर कार, जीप से स्टंट करने के मामले में तीन गिरफ्तार
By भाषा | Updated: August 9, 2021 09:26 IST2021-08-09T09:26:33+5:302021-08-09T09:26:33+5:30

जान जोखिम में डालकर कार, जीप से स्टंट करने के मामले में तीन गिरफ्तार
नोएडा, नौ अगस्त ग्रेटर नोएडा के ऐमनाबाद गांव के पास शौक पूरा करने के लिए जान जोखिम में डालकर कार और जीप से स्टंट करने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
थाना ईकोटेक-3 के प्रभारी निरीक्षक भुवनेश कुमार ने बताया कि रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें ऐमनाबाद गांव में कई लोग जान जोखिम में डालकर कार व जीप से स्टंट करते नजर आए। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की गई तथा बिना अनुमति के कोविड-19 दिशानिर्देशों का उल्लंघन कर स्टंट करने वाले लोगों के खिलाफ थाना ईकोटेक-3 में मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।