दिल्ली हवाईअड्डे पर 45 लाख रुपये की सोने की तस्करी के आरोप में तीन गिरफ्तार

By भाषा | Published: January 8, 2021 09:01 PM2021-01-08T21:01:10+5:302021-01-08T21:01:10+5:30

Three arrested for smuggling gold worth Rs 45 lakh at Delhi airport | दिल्ली हवाईअड्डे पर 45 लाख रुपये की सोने की तस्करी के आरोप में तीन गिरफ्तार

दिल्ली हवाईअड्डे पर 45 लाख रुपये की सोने की तस्करी के आरोप में तीन गिरफ्तार

नयी दिल्ली, आठ जनवरी सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने तस्करी कर लाए गए 45 लाख रुपये के सोने को लेकर दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर(आईजीआईए) तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। विभाग ने शुक्रवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

बयान के अनुसार जेद्दा से पहुंचे दो लोगों को बृहस्पतिवार को अधिकारियों ने रोककर जांच की।

बयान में कहा गया है कि अधिकारियों ने दोनों यात्रियों के पास से क्रमश: 497 और 503 ग्राम सोना बरामद किया।

बयान के अनुसार पूछताछ में एक यात्री ने दो जनवरी को अपनी पिछली यात्रा के दौरान 12 लाख रुपये के सोने की तस्करी की बात स्वीकार की है।

आरोपियों से पूछताछ के आधार पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने यात्रियों से सोना लेने के लिए हवाईअड्डे के बाहर इंतजार कर रहे एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया।

बयान के अनुसार तीनों आरोपी राजस्थान के मूल निवासी हैं और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three arrested for smuggling gold worth Rs 45 lakh at Delhi airport

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे