महिला पर यौन हमला करने और ट्रक चालक से लूट के आरोप में तीन गिरफ्तार

By भाषा | Updated: March 21, 2021 01:40 IST2021-03-21T01:40:23+5:302021-03-21T01:40:23+5:30

Three arrested for sexually assaulting a woman and robbing a truck driver | महिला पर यौन हमला करने और ट्रक चालक से लूट के आरोप में तीन गिरफ्तार

महिला पर यौन हमला करने और ट्रक चालक से लूट के आरोप में तीन गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 20 मार्च दक्षिणी दिल्ली में 25 वर्षीय एक महिला पर यौन हमला करने और एक ट्रक चालक से नकदी लूटने की अलग-अलग घटनाओं को अंजाम देने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बाताय कि आरोपी की पहचान 26 वर्षीय योगेश, 25 वर्षीय नवीन लोहमद और 30 वर्षीय बलजीत के रूप में हुई है और ये सभी आया नगर इलाके के रहनेवाले हैं।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार और शुक्रवार की दरमियानी रात में पुलिस को तीन-चार लोगों द्वार एक महिला पर यौन हमला करने की जानकारी मिली थी। आरोपियों ने महिला से कथित तौर पर दुष्कर्म करने की भी कोशिश की और उसके कपड़े भी फाड़ दिए।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़िता से बातचीत की, जिसने आरोप लगाया कि तीन लोगों का उसके भाई के साथ कार में झगड़ा हुआ और जब वह अपने भाई को बचाने पहुंची तो आरोपियों ने उस पर यौन हमला कर दिया। अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में फतेहपुर बेरी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बताया कि उन्हें तीन लोगों द्वारा मार-पीट करने के संबंध में एक और शिकायत फोन पर मिली थी। कॉल करने वाले ट्रक चालक शहजाद ने आरोप लगाया कि जब मजदूर उसके ट्रक से ईंट उतार रहे थे तभी तीन लोग आए और मारपीट के बाद 30,000 रुपये लूट लिए।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि दोनों मामलों में यही तीन आरोपी शामिल थे। उन्होंने बताया कि शुक्रवार शाम को आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three arrested for sexually assaulting a woman and robbing a truck driver

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे