दिल्ली के संगम विहार में लूटपाट और हत्या के मामले में तीन गिरफ्तार

By भाषा | Updated: May 2, 2021 20:14 IST2021-05-02T20:14:10+5:302021-05-02T20:14:10+5:30

Three arrested for robbery and murder in Sangam Vihar, Delhi | दिल्ली के संगम विहार में लूटपाट और हत्या के मामले में तीन गिरफ्तार

दिल्ली के संगम विहार में लूटपाट और हत्या के मामले में तीन गिरफ्तार

नयी दिल्ली, एक मई दक्षिणी दिल्ली के संगम विहार इलाके में एक व्यक्ति के साथ कथित रूप से मारपीट और लूटपाट करने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सनी (21), ऋतिक (20) और मोहम्मद इजाज (18) के रूप में की गयी है।

ये सभी आरोपी संगम विहार इलाके के ही रहने वाले हैं।

पुलिस ने बताया कि आजाद नाम के एक व्यक्ति से लूटपाट और मारपीट की गयी। लुटेरों ने आजाद से उसका फोन और एक हजार रुपये नकद लूट लिए। यह घटना 18 अप्रैल की रात करीब सवा 11 बजे की है, जब आजाद अपने भाई के घर से लौट रहा था।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मारपीट के दौरान गंभीर रूप से घाायल होने के कारण 25 अप्रैल को आजाद की मौत हो गयी थी। इसके बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या का मामला भी दर्ज कर लिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three arrested for robbery and murder in Sangam Vihar, Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे