बदमाश को छुड़ाने के लिए जीटीबी अस्पताल में पुलिस पर हमले के मामले में तीन गिरफ्तार

By भाषा | Published: April 14, 2021 12:59 AM2021-04-14T00:59:45+5:302021-04-14T00:59:45+5:30

Three arrested for assaulting police in GTB Hospital for extorting crooks | बदमाश को छुड़ाने के लिए जीटीबी अस्पताल में पुलिस पर हमले के मामले में तीन गिरफ्तार

बदमाश को छुड़ाने के लिए जीटीबी अस्पताल में पुलिस पर हमले के मामले में तीन गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 13 अप्रैल दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में पुलिस की गिरफ्त से कुख्यात अपराधी कुलदीप को छुड़ाने के लिए कथित रूप से पुलिस कर्मियों पर हमला करने वाले तीन अपराधियों को गिरफ्तार लिया गया है।

अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नांगलोई निवासी आकाश (20), रन्होला निवासी सुमित (24) और हरियाणा के झज्जर निवासी विक्की उर्फ बनिया (23) के रूप में हुई है।

जीटीबी अस्पताल में 25 मार्च को पुलिस कर्मियों पर हमले में गोगी गिरोह के अपराधी शामिल थे। हमले के बाद कुलदीप उर्फ फज्जा भाग जाने में सफल रहा था।

पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) प्रमोद सिंह कुशवाहा ने बताया कि रविवार को गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस ने नजफगढ़ रोड के पास दिचाऊ बस डिपो के नजदीक घेराबंदी की और बाइक पर आ रहे तीनों आरोपियों को दबोच लिया।

इससे पहले पुलिस ने 28 मार्च को कुलदीप को रोहिणी सेक्टर-14 में एक मुठभेड़ में मार गिराया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three arrested for assaulting police in GTB Hospital for extorting crooks

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे