शामली जिले के एक गांव में कनिष्ठ अभियंता पर हमले के आरोप में तीन गिरफ्तार
By भाषा | Updated: May 28, 2021 16:37 IST2021-05-28T16:37:16+5:302021-05-28T16:37:16+5:30

शामली जिले के एक गांव में कनिष्ठ अभियंता पर हमले के आरोप में तीन गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर (उप्र), 28 मई उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक गांव में कनिष्ठ अभियंता और उसकी टीम पर हमला करने के मामले में एक महिला सहित तीन लोगों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया।
यह घटना पांच महीने पहले हुई। पुलिस के अनुसार उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन के एक कनिष्ठ अभियंता के नेतृत्व में एक टीम गांव में निरीक्षण के लिए गई थी जहां कुछ लोगों ने उनपर हमला कर दिया था।
गढ़ी पुख्ता थानांतर्गत कैल शिकारपुर गांव में हुई इस घटना के बाद से तीनों आरोपी- अरुण कुमार, शिव कुमार और सुदेश फरार चल रहे थे।
थाना प्रभारी (एसएचओ) महाबीर सिंह के मुताबिक मामले में एक गिरफ्तारी पहले हुई थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।