व्यवसायी की हत्या के मामले में मुठभेड़ के बाद तीन गिरफ्तार,
By भाषा | Updated: November 18, 2020 12:21 IST2020-11-18T12:21:37+5:302020-11-18T12:21:37+5:30

व्यवसायी की हत्या के मामले में मुठभेड़ के बाद तीन गिरफ्तार,
मथुरा, 18 नवम्बर उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में पुलिस ने दिवाली की रात राया कस्बे में स्थित कॉस्मेटिक सामग्री की दुकान में पूजा कर वापस घर लौट रहे व्यापारी की हत्या के संबंध में पुलिस ने बुधवार तड़के एक मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किये गये दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है और उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया है ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने बताया, ‘‘दिवाली की रात राया कस्बे में दुकान में पूजन कर लौटते समय मथुरा के राधापुरम एस्टेट निवासी व्यवसायी दिलीप गर्ग की लूट के बाद हत्या कर दी गई थी ।
ग्रोवर ने बताया कि उनकी लाश अगले दिन सुबह थाना जमुनापार क्षेत्र में रेलवे ट्रैक के किनारे गौसना गांव के समीप पड़ी मिली थी ।
उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने बुधवार तड़के एक मुठभेड़ में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से दो के पैर में गोली लगी है । अधिकारी ने बताया कि तीनों बदमाश ऑटो चालक हैं तथा इन्होंने ही राया से मथुरा लौटते समय व्यापारी को लूट कर उनकी हत्या कर दी थी ।
उन्होंने बताया कि दिलीप गर्ग राया कस्बे के उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष आलोक अग्रवाल के बड़े भाई थे ।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने इस मामले को एक चुनौती के रूप में स्वीकार करते हुए इसका खुलासा किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।