बिहार में तीन हथियार तस्कर गिरफ्तार

By भाषा | Updated: February 14, 2021 21:28 IST2021-02-14T21:28:16+5:302021-02-14T21:28:16+5:30

Three arms smugglers arrested in Bihar | बिहार में तीन हथियार तस्कर गिरफ्तार

बिहार में तीन हथियार तस्कर गिरफ्तार

लखीसराय, 14 फरवरी बिहार में लखीसराय जिले के नगर थाना अंतर्गत बालगुजर इलाके में पुलिस ने तीन हथियार तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 15 अवैध देशी पिस्तौल और 30 मैगजीन बरामद की है।

पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने रविवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार की रात मुंगेर जिले से आ रहे एक वाहन की तलाशी के दौरान 15 अवैध पिस्तौल और 30 मैगजीन बरामद की गई।

उन्होंने बताया कि मुंगेर जिले से तस्करी कर भोजपुर जिला ले जाए जा रहे इन अवैध हथियारों को उक्त वाहन की सीट के नीचे बनाए गए एक गुप्त बाक्स में छुपाकर रखा गया था।

कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों व्यक्ति भोजपुर जिले के पीरो थाना क्षेत्र निवासी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three arms smugglers arrested in Bihar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे