अलकायदा समर्थित आतंकवादियों के तीन मददगार गिरफ्तार
By भाषा | Updated: July 14, 2021 18:17 IST2021-07-14T18:17:02+5:302021-07-14T18:17:02+5:30

अलकायदा समर्थित आतंकवादियों के तीन मददगार गिरफ्तार
लखनऊ, 14 जुलाई उत्तर प्रदेश के आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस) ने अंसार गजवतुल हिंद समर्थित दो कथित आतंकवादियों की मदद करने के आरोप में तीन और लोगों को भी गिरफ्तार किया है।
एटीएस के सूत्रों ने बुधवार को बताया कि पिछले रविवार को राजधानी लखनऊ से गिरफ्तार कथित आतंकवादियों मिनहाज और मुशीर उद्दीन से पूछताछ में कुछ नाम प्रकाश में आए थे, जिन्हें एटीएस मुख्यालय पूछताछ के लिए बुलाया गया था, उनमें से तीन आरोपियों ने उन आतंकवादियों की मदद करना स्वीकार कर लिया था जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए लोगों में लखनऊ के वजीरगंज निवासी शकील, मुजफ्फरनगर निवासी मुस्तकीम और लखनऊ के न्यू हैदरगंज के रहने वाले मोहम्मद मुईद शामिल हैं।
एटीएस ने अलकायदा समर्थित 'अंसार ग़ज़वतुल हिंद' से जुड़े लखनऊ के दुबग्गा निवासी मिनहाज अहमद तथा मड़ियांव के रहने वाले मसीरुद्दीन को रविवार को गिरफ्तार कर मिनहाज के घर से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री तथा एक पिस्टल बरामद की थी। मसीरुद्दीन के पास से भी भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई थी। दोनों को हिरासत में पर लेकर पूछताछ की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।