शेयर ब्रोकर जगदीश दास अपहरण कांड में मुखिया शशिभूषण समेत तीन आरोपी गिरफ्तार
By भाषा | Updated: December 13, 2021 01:03 IST2021-12-13T01:03:51+5:302021-12-13T01:03:51+5:30

शेयर ब्रोकर जगदीश दास अपहरण कांड में मुखिया शशिभूषण समेत तीन आरोपी गिरफ्तार
गिरिडीह, 12 दिसंबर झारखंड के गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र से 10 दिसंबर को शेयर ब्रोकर जगदीश दास के अपहरण मामले में बगोदर पुलिस ने एक मुखिया समेत तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
बगोदर सरिया के अनुमंडलीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) नौशाद आलम ने बताया कि बगोदर के मुखिया डॉ शशिभूषण की अपहरण में सलिंप्तता है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मुखिया की गिरफ्तारी हुई है। डॉ शशिभूषण डुमरी के पारसनाथ कॉलेज में लेक्चरर भी हैं।
बगोदर पुलिस ने जगदीश दास को सकुशल बरामद कर लिया है। इस कांड में शामिल अपराधी उमाशंकर साव और नीरज साव को भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पुलिस के अनुसार कांड में प्रयुक्त अर्टिगा गाड़ी को ग्राम पपरवाताड़ थाना मुफसिल से बरामद किया गया है। एसडीपीओ ने बताया कि अन्य अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।