एल्गार परिषद-माओवादी संबंध मामले के तीन आरोपी कोरोना वायरस से संक्रमित

By भाषा | Updated: June 3, 2021 21:53 IST2021-06-03T21:53:08+5:302021-06-03T21:53:08+5:30

Three accused in Elgar Parishad-Maoist relationship case infected with corona virus | एल्गार परिषद-माओवादी संबंध मामले के तीन आरोपी कोरोना वायरस से संक्रमित

एल्गार परिषद-माओवादी संबंध मामले के तीन आरोपी कोरोना वायरस से संक्रमित

मुंबई, तीन जून मुंबई के निकट तलोजा केन्द्रीय कारागार में बंद एल्गार परिषद-माओवादी संबंध मामले के दस में से तीन आरोपी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। एक अधिकारी ने बृहस्पितवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि नवी मुंबई में स्थित इस जेल में हाल ही में 57 कैदियों की आरटी-पीसीआर जांच की गई थी।

जेल अधिकारी ने कहा कि एल्गार मामले में आरोपी महेश राउत, सागर गोरखे और रमेश गाइचोर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए जबकि अन्य 54 संक्रमित नहीं मिले। बुधवार को इनकी रिपोर्ट आई थी।

संक्रमित नहीं पाए गए कैदियों में कार्यकर्ता गौतम नवलखा, आनंद तेलतुंबड़े, रोना विल्सन, वर्नन गोंसाल्वेस, सुरेन्द्र गाडलिंग, सुधीर धवले और अरुण फरेरा शामिल हैं। ये सभी एल्गार परिषद मामले में आरोपी हैं।

इस मामले में कुल 13 आरोपियों में से वरवर राव, स्टैन स्वामी और हनी बाबू फिलहाल जेल से बाहर हैं।

राव को जमानत मिल चुकी है जबकि स्वामी (84) और बाबू अस्पताल में भर्ती हैं। स्वामी और बाबू अस्पताल में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे।

एक अन्य आरोपी सुधा भारद्वाज मुंबई में स्थित बायकुला जेल में बंद हैं।

तलोजा जेल के अधिकारियों ने इस साल अप्रैल और मई में ऐहतियाती तौर पर 556 कैदियों की आरटी-पीसीआर जांच की थी, जिनमें कुल 14 कैदी वायरस से संक्रमित पाए गए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three accused in Elgar Parishad-Maoist relationship case infected with corona virus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे