रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने के आरोप में तीन आरोपी गिरफ्तार,एक इजेक्शन व 82 हजार रूपये बरामद

By भाषा | Updated: April 26, 2021 23:30 IST2021-04-26T23:30:16+5:302021-04-26T23:30:16+5:30

Three accused arrested for black marketing of Remedesvir, one ejection and Rs. 82 thousand recovered | रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने के आरोप में तीन आरोपी गिरफ्तार,एक इजेक्शन व 82 हजार रूपये बरामद

रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने के आरोप में तीन आरोपी गिरफ्तार,एक इजेक्शन व 82 हजार रूपये बरामद

हापुड़ (उप्र) 26अप्रैल जनपद के थाना पिलखुवा क्षेत्र में कोविड-19 मरीजों के इलाज में काम आने वाली दवा रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और उनकी निशानदेही पर इस दवा का एक इंजेक्शन एवं 82 हजार रूपये की नगद बरामद किया गया।

थाना प्रभारी नरेश कुमार सिंह ने बताया कि ग्राम देहरा के एक युवक की सूचना पर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थिति रामा अस्पताल के कर्मचारी शिवम उर्फ बादशाह एवं गौरव को पुलिस द्वारा उस समय गिरफ्तार किया गया जब वे किसी ग्राहक को इंजेक्शन बेचने के लिए खड़े थे। गिरफ्तार किये गए उक्त आरोपियों के कब्जे से एक रेमडेसिविर इंजेक्शन एवं उनकी निशानदेही पर पूर्व में बेचे रेमडेसिवीर इंजेक्शन से प्राप्त 82000 रुपये बरामद हुए।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि रेमडेसिवीर इंजेक्शन कोरोना से संक्रमित मरीजों को लगाया जाता है। जिनमें से हम कुछ इंजेक्शन बचा लेते हैं और उन्हें जरूरतमंद लोगों को ऊंचे दामों में बेच देते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three accused arrested for black marketing of Remedesvir, one ejection and Rs. 82 thousand recovered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे