पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी मामला: केद्रीय मंत्री आठवले बोले- आंबेडकरवादी कभी नक्सली नहीं हो सकते

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: June 8, 2018 08:44 PM2018-06-08T20:44:37+5:302018-06-08T20:44:37+5:30

केंद्रीय सामाजिक न्याय अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले कहा कि, ‘‘आंबेडकरवादी कभी नक्सली नहीं हो सकते और नक्सली कभी आंबेडकरवादी नहीं हो सकते। अगर गिरफ्तार लोगों में कोई सच्चा आंबेडरकरवादी है तो मैं मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बात करूंगा।’’ 

threat to kill Prime Minister Narendra Modi: Union Minister Ramdas Athavale Ambedkarites can never be Naxalite | पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी मामला: केद्रीय मंत्री आठवले बोले- आंबेडकरवादी कभी नक्सली नहीं हो सकते

पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी मामला: केद्रीय मंत्री आठवले बोले- आंबेडकरवादी कभी नक्सली नहीं हो सकते

मुंबई, 8 जून। केंद्रीय सामाजिक न्याय अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को निशाना बनाने की माओवादियों की कथित योजना की आलोचना की, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि एलगार परिषद और उसके बाद पुणे के निकट भीमा-कोरेगांव में हुई हिंसा का नक्सलवाद से कोई संबंध नहीं है। वरिष्ठ दलित नेता अठावले ने एक बयान में कहा कि दलितों के आदर्श बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर के अनुयायी कभी नक्सली नहीं हो सकते। पुणे में आयोजित एलगार परिषद के आयोजकों में कई दलित कार्यकर्ता भी शामिल थे।

अठावले ने पुणे पुलिस के उन दावों का हवाला देते हुए कहा कि, ‘‘इस तरह की साजिश करने वाले राष्ट्र-विरोधी तत्वों की हम निंदा करते हैं।’’ पुणे पुलिस ने दावा किया है कि माओवादी ‘‘राजीव गांधी (हत्या कांड) जैसी घटना’’ को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। मई 1991 में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या कर दी गयी थी।

यह भी पढ़ें: माओवादी रच रहे हैं पीएम मोदी की हत्या की साजिश, ईमेल में शेयर किया मर्डर का 'बेस्ट प्लान'

अठावले ने कहा कि संविधान में जिस भारत की कल्पना की गयी है, मोदी उसके निर्माण के लिये ‘‘सबका साथ सबका विकास’’ की नीति का अनुसरण कर रहे हैं और उन पर यह आरोप लगाना ‘‘गलत’’ है कि वह किसी खास धर्म को मजबूत करने के लिये काम कर रहे हैं।

पुलिस ने इससे पहले बीते दिन यानी गुरूवार को दावा करते हुए कहा कि दिसंबर में यहां आयोजित ‘एलगार परिषद’ और इसके बाद जिले में भीमा-कोरेगांव हिंसा के संबंध में रोना विलसन के घर से एक पत्र मिला है। रोना विलसन इस संबंध में गिरफ्तार पांच लोगों में से एक है।

यह भी पढ़ें: PM मोदी को जान से मारने की धमकी के मामले में सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा-इसमें कांग्रेस भी हो सकती है शामिल

आठवले ने कहा कि, ‘‘आंबेडकरवादी कभी नक्सली नहीं हो सकते और नक्सली कभी आंबेडकरवादी नहीं हो सकते। अगर गिरफ्तार लोगों में कोई सच्चा आंबेडरकरवादी है तो मैं मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बात करूंगा।’’ 

Web Title: threat to kill Prime Minister Narendra Modi: Union Minister Ramdas Athavale Ambedkarites can never be Naxalite

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे