हरियाणवी गायक मासूम शर्मा को जान से मारने की धमकी

By भाषा | Updated: March 17, 2021 17:54 IST2021-03-17T17:54:15+5:302021-03-17T17:54:15+5:30

Threat to kill Haryanvi singer Masoom Sharma | हरियाणवी गायक मासूम शर्मा को जान से मारने की धमकी

हरियाणवी गायक मासूम शर्मा को जान से मारने की धमकी

जींद, 17 मार्च हरियाणा के मशहूर गायक मासूम शर्मा ने आरोप लगाया है कि विदेशी नंबर से उन्हें फोनकर उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है।

शर्मा ने इस बाबत जुलाना थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसने मामले की जांच शुरू कर दी है।

गांव ब्राह्मणवास निवासी हरियाणवी गायक शर्मा ने बताया कि 16 मार्च की शाम को एक विदेशी नंबर से व्हाट्सऐप कॉल आई। कॉल करने वाला उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगा और उनके परिवार के बारे में गलत शब्दों का प्रयोग किया।

उन्होंने कहा, “जब मैंने फोन करने वाले व्यक्ति से उसकी पहचान पूछी तो उसने कोई जवाब नहीं दिया और फोन को काट दिया।”

शर्मा ने बताया कि उसने बाद उन्हें पास व्हाट्सऐप पर संदेश भेजे और परिवार के लोगों को मारने की धमकी दी।

जुलाना थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया है और साइबर प्रकोष्ठ की सहायता लेकर धमकी देने वालों का पता लगाया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Threat to kill Haryanvi singer Masoom Sharma

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे