कश्मीर: मुठभेड़ में मारे गए चार आतंकवादियों के जनाजे में शामिल होने के लिए उमड़ी भीड़

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: October 26, 2018 12:26 IST2018-10-26T12:24:49+5:302018-10-26T12:26:48+5:30

दक्षिण कश्मीर के अरविनी इलाके में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में चार आतंकी हाल ही में ढेर हो गए।

Thousands attend funeral of slain Hizb, Lashkar militants in south Kashmir | कश्मीर: मुठभेड़ में मारे गए चार आतंकवादियों के जनाजे में शामिल होने के लिए उमड़ी भीड़

कश्मीर: मुठभेड़ में मारे गए चार आतंकवादियों के जनाजे में शामिल होने के लिए उमड़ी भीड़

दक्षिण कश्मीर के अरविनी इलाके में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में चार आतंकी हाल ही में ढेर हो गए। इन मारे गए आतंकवादियों के अंतिम संस्कार में शुक्रवार (26 अक्टूबर) को हजारों कश्मीरियों ने लोगों ने भाग लिया है।

 कश्मीर रीडर के मुताबिक हजारों लोग यहां अरविनी और अवोरा में एकत्र हुए थे।  पड़ोसी कुल्गम जिले में  मारे गए आतंकवादियों के दफनाने की अंतिम क्रिया को पूरा करने के लिए शवों को परिवार को सुबह सौंपा गया।

जहां हिजबुल मुजाहिदीन के ओवैस लोन और लज्कर-ए-तोइबा संगठन के अज़ीर तांत्रे के लिए अंतिम संस्कार की प्रार्थनाओं के कई दौर पेश किए गए थे, इस दौरान हजारों की दाताद में लोग पहुंचे थे। इतना ही नहीं यहां नारे भी लगाए गए। 

खबर के अनुसार इस अंतिम संस्कार में युवाओं के समूह ने आतंकी के लिए की गई प्रार्थनाओं के बाद हौरा और रेडवानी में सुरक्षाबलों के साथ झड़प भी की। मौजूद लोगों के मुताबिक कुछ प्रदर्शनकारियों को मामूली चोटें भी आई हैं।

बड़ी संख्या में लोगों ने अरविनी में हिजब आतंकवादी साहिर मकरू की अंतिम संस्कार में भी भाग लिया है। इस बीच इसे हत्या मानते हुए दक्षिण कश्मीर के जिलों में शटडाउन देखा जा रहा है।

English summary :
Four terrorists were killed in an encounter with security forces in an area of south Kashmir recently. On Friday (October 26), thousands of Kashmiris have participated in the funeral of these killed terrorists.


Web Title: Thousands attend funeral of slain Hizb, Lashkar militants in south Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे