मंत्रिमंडल फेरबदल का विधानसभा सत्र के कार्यक्रम पर कोई असर नहीं होगा: गोवा विधानसभा अध्यक्ष

By भाषा | Published: July 13, 2019 12:48 PM2019-07-13T12:48:48+5:302019-07-13T12:48:48+5:30

गोवा विधानसभा के अध्यक्ष राजेश पाटणेकर ने कहा, ‘‘जहां तक मुझे मालूम है विधानसभा सत्र के कार्यक्रम में कोई तब्दीली नहीं होगी और कांग्रेस पार्टी को सोमवार तक विपक्ष के नेता का नाम बताना होगा।’’

Though new ministers are being inducted,assembly will go on as per schedule: Goa Assembly Speaker Rajesh Patnekar | मंत्रिमंडल फेरबदल का विधानसभा सत्र के कार्यक्रम पर कोई असर नहीं होगा: गोवा विधानसभा अध्यक्ष

उन्होंने बताया कि नए मंत्रियों को सदन में सवालों का जवाब देने से पहले अपने-अपने मंत्रालयों का अध्ययन करना होगा।

Highlightsविधानसभा उपाध्यक्ष माइकल लोबो दोपहर बाद राजभवन में शपथ लेंगे। मानसून सत्र नौ अगस्त को समाप्त होगा। 

गोवा विधानसभा के अध्यक्ष राजेश पाटणेकर ने शनिवार को कहा कि राज्य मंत्रिमंडल में फेरबदल का राज्य विधानसभा के सोमवार से शुरू हो रहे मानसून सत्र के कार्यक्रम पर कोई असर नहीं पड़ेगा। कांग्रेस के 10 विधायकों के भाजपा में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत शनिवार को अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल करेंगे।

वह अपने सहयोगी दल गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) के तीन सदस्यों और एक निर्दलीय विधायक को मंत्रिमंडल से हटाएंगे। बुधवार को भाजपा में शामिल होने वाले चंद्रकांत कावलेकर, फिलिप नेरी रोड्रिग्ज, एतानासियो मोन्सेराते तथा विधानसभा उपाध्यक्ष माइकल लोबो दोपहर बाद राजभवन में शपथ लेंगे।



पाटणेकर ने कहा, ‘‘जहां तक मुझे मालूम है विधानसभा सत्र के कार्यक्रम में कोई तब्दीली नहीं होगी और कांग्रेस पार्टी को सोमवार तक विपक्ष के नेता का नाम बताना होगा।’’ उन्होंने बताया कि नए मंत्रियों को सदन में सवालों का जवाब देने से पहले अपने-अपने मंत्रालयों का अध्ययन करना होगा। मानसून सत्र नौ अगस्त को समाप्त होगा। 

Web Title: Though new ministers are being inducted,assembly will go on as per schedule: Goa Assembly Speaker Rajesh Patnekar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे