राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने गृहमंत्री अमित शाह को कहा, जेल जाने वालों को मुझसे सवाल नहीं करना चाहिए

By भाषा | Updated: September 18, 2019 05:39 IST2019-09-18T05:39:16+5:302019-09-18T05:39:16+5:30

राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने पार्टी छोड़ने वाले नेताओं पर भी निशाना साधा और कहा, ‘‘जिन लोगों ने पार्टी छोड़ी है वे महाराष्ट्र के आगामी विधानसभा चुनाव में अपना राजनीतिक वजूद खो बैठेंगे।’’

Those Who Went To Jail Shouldnot Question Me Sharad Pawar To Amit Shah | राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने गृहमंत्री अमित शाह को कहा, जेल जाने वालों को मुझसे सवाल नहीं करना चाहिए

फाइल फोटो

Highlightsपवार ने कहा, ‘‘जो महीनों जेल में बिता चुके हैं वे पूछ रहे हैं कि मैंने क्या किया है...। केंद्रीय कृषि मंत्री के तौर पर मैंने किसानों की कर्जमाफी के लिये 75,000 करोड़ रुपये की मंजूरी दी।

राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की निंदा करते हुए कहा कि जो जेल जा चुके हैं उन्हें उनकी (पवार की) उपलब्धियों के बारे में सवाल नहीं उठाना चाहिए। भाजपा अध्यक्ष शाह को 2010 में सीबीआई ने सोहराबुद्दीन शेख फर्जी मुठभेड़ मामले में गिरफ्तार किया था, हालांकि, बाद में उन्हें मामले में आरोपमुक्त कर दिया गया था।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राकांपा प्रमुख ने यहां कहा, ‘‘शरद पवार ने क्या किया है, इसे लेकर उनकी पार्टी (भाजपा) से एक नेता सवाल कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं एक बात कहना चाहूंगा कि शरद पवार कभी जेल नहीं गया है, चाहे उसने जो भी अच्छी या बुरी चीज की हो।’’ पवार ने कहा, ‘‘जो महीनों जेल में बिता चुके हैं वे पूछ रहे हैं कि मैंने क्या किया है...।

केंद्रीय कृषि मंत्री के तौर पर मैंने किसानों की कर्जमाफी के लिये 75,000 करोड़ रुपये की मंजूरी दी।’’ इस महीने यहां एक रैली में शाह ने पवार पर निशाना साधते हुए उनसे पूछा था कि महाराष्ट्र के लिये उनका क्या योगदान है। पवार ने पार्टी छोड़ने वाले नेताओं पर भी निशाना साधा और कहा, ‘‘जिन लोगों ने पार्टी छोड़ी है वे महाराष्ट्र के आगामी विधानसभा चुनाव में अपना राजनीतिक वजूद खो बैठेंगे।’’

राज्य विधानसभा चुनाव से पहले कई नेता पार्टी छोड़कर भाजपा या शिवसेना में शामिल हो गये हैं। उन्होंने कहा, ‘‘सोलापुर जिले के लोग गौरवशाली हैं। जो नेता सत्ता के लिये अपने आत्मसम्मान को ताक पर रखते हैं उन्हें यहां की जनता उनकी जगह दिखा देती है। जिन लोगों ने पार्टी छोड़ी है वे इतिहास बन जायेंगे।’’

Web Title: Those Who Went To Jail Shouldnot Question Me Sharad Pawar To Amit Shah

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे