लाइव न्यूज़ :

विजयवर्गीय ने कहा, पश्चिम बंगाल में सात चरणों में चुनाव के बाद सात चरणों में ममता के लोग भाजपा में आएंगे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 28, 2019 20:26 IST

उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के तनाशाहीपूर्ण रवैये से तृणमूल के अनेक नेता परेशान हैं, जिन नेताओं का दम घुट रहा है, वे धीरे धीरे पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं । विजयवर्गीय ने कहा, ‘‘ हम चाहते हैं कि ममता सरकार 2021 तक चले लेकिन अगर उनके लोग अपनी ही पार्टी को छोड़कर भाजपा में आयेंगे, तब हम क्या कर सकते हैं।’’

Open in App
ठळक मुद्देतृणमूल कांग्रेस एवं अन्य दलों से और विधायक, किश्तों में भाजपा में शामिल होंगे : कैलाश विजयवर्गीयहम चाहते हैं कि ममता सरकार 2021 तक चले लेकिन उनके लोग भाजपा में आएंगे, तब हम क्या कर सकते हैं

पश्चिम बंगाल से तृणमूल कांग्रेस विधायकों के भाजपा में शामिल होने के बीच पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मंगलवार को कहा कि प्रदेश में सात चरणों में हुए चुनाव की तरह ही अगले महीने से सात चरणों में विधायकों एवं नेताओं को पार्टी में शामिल करने का कार्यक्रम होगा।

पश्चिम बंगाल से तीन विधायक एवं 50 से अधिक पार्षद मंगलवार को भाजपा में शामिल हो गए जिसमें भाजपा नेता मुकुल राय के पुत्र शुभ्रांशू राय भी शामिल हैं। विजयवर्गीय ने भाजपा मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा, ‘‘बंगाल में सात चरणों में लोकसभा चुनाव हुए थे। हम इसी प्रकार अगले महीने से बंगाल में शामिल होने (नेताओं के) का कार्यक्रम रखेंगे। हर महीने अलग अलग चरण में शामिल (विधायकों, नेताओं को) कराया जायेगा।’’

भाजपा महासचिव ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री ने जब कहा था कि तृणमूल के 40 विधायक हमारे सम्पर्क में हैं तब तृणमूल ने कहा था कि एक पार्षद भी शामिल नहीं होगा। आज तीन विधायक और 50 से अधिक पार्षद भाजपा में शामिल हो गए।

उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के तनाशाहीपूर्ण रवैये से तृणमूल के अनेक नेता परेशान हैं, जिन नेताओं का दम घुट रहा है, वे धीरे धीरे पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं । विजयवर्गीय ने कहा, ‘‘ हम चाहते हैं कि ममता सरकार 2021 तक चले लेकिन अगर उनके लोग अपनी ही पार्टी को छोड़कर भाजपा में आयेंगे, तब हम क्या कर सकते हैं।’’

उन्होंने कहा कि सभी को पार्टी में नहीं लिया जायेगा बल्कि जो लायक होंगे, उन्हें ही पार्टी में शामिल किया जायेगा । गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में प्रभावकारी प्रदर्शन के बाद भाजपा राज्य में अपनी स्थिति और मजबूत बनाने में लगी है।

आज भाजपा में शामिल होने वाले विधायकों में शुभ्रांशू राय भी हैं जिन्हें आम चुनाव का परिणाम घोषित होने के बाद पार्टी विरोधी गतिविधियो को लेकर तृणमूल कांग्रेस से निलंबित कर दिया गया था । पार्टी मुख्यालय में भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और मुकुल राय की उपस्थिति में ये लोग पार्टी में शामिल हुए।

पार्टी में शामिल होने वाले अन्य विधायकों में तृणमूल कांग्रेस के तुषारक्रांति भट्टाचार्य और माकपा के देवेन्द्र नाथ राय शामिल हैं । इसके अलावा कई अन्य पार्षद पार्टी में शमिल हुए । कैलाश विजयवर्गीय और मुकुल राय ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘आने वाले दिनों में तृणमूल कांग्रेस से और विधायक भाजपा में शामिल होंगे।’’

कभी ममता बनर्जी के करीबी रहे भाजपा नेता मुकुल राय ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के इस्तीफे की पेशकश से जुड़ी घटना पर चुटकी लेते हुए कहा कि वह कुर्सी नहीं छोड़ सकती है, जब तक प्रदेश के लोग नहीं हटायेंगे तब तक वह कुर्सी नहीं छोड़ेंगी। राय ने दावा किया, ‘‘2021 में आसन्न विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को विपक्षी पार्टी का भी दर्जा नहीं मिलेगा।’’

गौरतलब है कि 2016 में पश्चिम बंगाल में 294 सदस्यीय विधानसभा के लिये हुए चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को 211 सीटों पर जीत मिली थी जबकि भाजपा को सिर्फ तीन सीट हासिल हुई थी । इसके बाद से भाजपा लगातार मजबूत होते हुए मुख्य प्रतिद्वन्द्वी बन गई है।

मुकुल राय ने कहा, ‘‘ लोग तृणमूल कांग्रेस को छोड़कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं । आने वाले सप्ताह में और लोग शामिल होंगे । ’’ बहरहाल, 50 पार्षदों के भाजपा में शामिल होने से तीन नगरपालिकाओं में भाजपा का कब्जा हो गया है । वहीं, भाजपा नेता मुकुल राय ने उन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया कि भाजपा विधायकों एवं नेताओं की खरीद फरोख्त कर रही है।

उल्लेखनीय है कि तृणमूल कांग्रेस में सेंध लगाने में मुकुल राय की भूमिका मानी जा रही है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि पश्चिम बंगाल में भाजपा के शानदार प्रदर्शन में मुकुल राय प्रमुख शिल्पकारों में रहे हैं । भाजपा ने लोकसभा चुनाव में 18 सीटें जीती जबकि तृणमूल कांग्रेस की सीटों की संख्या घटकर 22 पर आ गई। 

टॅग्स :पश्चिम बंगालममता बनर्जीकैलाश विजयवर्गीयभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)टीएमसी
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटपुडुचेरी ने बंगाल को 96 पर किया आउट, मोहम्मद शमी को जमकर कूटा, 24 गेंद में 34 रन, 81 से हार

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतTMC ने MLA हुमायूं कबीर को पार्टी ने किया सस्पेंड, बंगाल में बाबरी मस्जिद बनाने पर दिया था बयान

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत