लाइव न्यूज़ :

"वंशवाद की राजनीति करने वालों के लिए बड़ा झटका है", मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शिवसेना पर हुए फैसले के बाद घेरा उद्धव ठाकरे को

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: January 11, 2024 07:07 IST

शिवसेना पर स्पीकर राहुल नार्वेकर द्वारा फैसले सुनाने के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि यह सच्चाई की जीत है, लोकतंत्र की जीत है।

Open in App
ठळक मुद्देशिवसेना पर स्पीकर राहुल नार्वेकर द्वारा फैसले सुनाने के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने खुशी व्यक्त कीसीएम शिंदे ने कहा कि यह सच्चाई की जीत है, लोकतंत्र की जीत है, महाराष्ट्र के लोगों की जीत हैउन्होंने कहा कि कोई भी राजनीतिक दल का उपयोग निजी संपत्ति के रूप में नहीं कर सकता है

मुंबई:महाराष्ट्र की राजनीति में दूरगामी असर डालने वाले शिवसेना विवाद पर बहुप्रतिक्षित फैसला देते हुए विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने आखिरकार एकनाथ शिंदे गुट को असली शिवसेना घोषित कर दिया। इस फैसले से जहां एकनाथ शिंदे खेमे में खुशी लहर है, वहीं उद्धव ठाकरे खेमे में भारी मायूसी फैली हुई है।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार स्पीकर द्वारा दिये गये निर्णय के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बीते बुधवार को उद्धव सेना और महाराष्ट्र की विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी पर जबरदस्त हमला बोला। सीएम शिंदे ने उद्धव गुट और एमवीए सहयोगी कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह फैसला लोगों के लिए करारा 'झटका' है, जो वंशवाद की राजनीति करते हैं।

स्पीकर के फैसले के बाद पत्रकारों से बात करते हुए सीएम शिंदे ने कहा, "यह सच्चाई की जीत है, लोकतंत्र की जीत है। यह शिव की जीत है, सेना के कार्यकर्ताओं और महाराष्ट्र के लोगों की जीत है। लोकतंत्र में बहुमत मायने रखता है। इसलिए जैसा कि मैं देखता हूं यह निर्णय योग्यता पर आधारित है। कोई भी राजनीतिक दल को निजी संपत्ति के रूप में उपयोग नहीं कर सकता है। यह फैसला लोगों के लिए एक बड़ा झटका है, जो वंशवाद के जरिये राजनीति करते हैं।”

इस बीच महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष ने एक-दूसरे के विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग को लेकर प्रतिद्वंद्वी गुटों द्वारा दायर क्रॉस याचिकाओं पर अपना फैसला सुनाया तो शिवसेना (शिंदे गुट) में खुशी की लहर छा गई।

पिछले साल जून में पार्टी में विभाजन के बाद प्रतिद्वंद्वी विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग करने वाली शिवसेना के दोनों गुटों द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए बुधवार को अध्यक्ष ने घोषणा की कि जब विरोधी गुट उभरा तो शिंदे गुट ही असली शिवसेना थी।

स्पीकर ने अपना महत्वपूर्ण फैसला सुनाते हुए शिवसेना संविधान पर विस्तार से बात करते हुए कहा, "पक्ष प्रमुख के फैसले को राजनीतिक दल के फैसले के रूप में नहीं लिया जा सकता है।"

स्पीकर राहुल नार्वेकर ने कहा, "मेरे विचार में साल 2018 नेतृत्व संरचना शिवसेना संविधान के अनुसार नहीं थी। पार्टी संविधान के अनुसार शिवसेना पार्टी प्रमुख किसी को भी पार्टी से नहीं हटा सकते। इसलिए जून 2022 में उद्धव ठाकरे द्वारा एकनाथ शिंदे को हटाया जाना शिवसेना संविधान के आधार पर स्वीकार नहीं किया जाता है।''

उन्होंने कहा, "इसके अलावा, 2018 के नेतृत्व ढांचे के सदस्यों की इच्छा राजनीतिक दल की इच्छा नहीं हो सकती है क्योंकि दोनों गुटों द्वारा नेतृत्व संरचना में बहुमत के बारे में विरोधाभासी विचार और दावे हैं। मेरे सामने मौजूद साक्ष्यों और रिकार्डों को देखते हुए प्रथम दृष्टया यह संकेत मिलता है कि 2013 के साथ-साथ 2018 में भी कोई चुनाव नहीं हुआ था।"

राहुल नार्वेकर ने कहा कि कौन सा गुट वास्तविक राजनीतिक दल है। इसके निर्धारण के लिए चुनाव आयोग द्वारा प्रदत्त संविधान ही शिवसेना का प्रासंगिक संविधान है।

मालूम हो कि सुप्रीम कोर्ट ने पिछले महीने महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे के शिवसेना गुटों द्वारा दायर अयोग्यता याचिकाओं पर 10 जनवरी तक अपना फैसला देने को कहा था। जून 2022 में शिवसेना के दोनों गुट आमने-सामने हो गए थे, जब एकनाथ शिंदे 37 विधायकों के साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए, जिसके कारण महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार गिर गई थी।

टॅग्स :एकनाथ शिंदेमहाराष्ट्रशिव सेनाउद्धव ठाकरेकांग्रेसBJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट