इस दशहरा रक्षामंत्री राजनाथ सिंह फ्रांस में करेंगे 'शस्त्र पूजा', बरकरार रखेंगे पुरानी परंपरा

By एएनआई | Published: October 6, 2019 01:52 PM2019-10-06T13:52:53+5:302019-10-06T13:52:53+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी गुजरात के मुख्यमंत्री काल के दौरान दशहरे में शस्त्र पूजा किया करते थे। 

This Dussehra Defense Minister Rajnath Singh will perform 'Arms Worship' in France, preserving the old tradition. | इस दशहरा रक्षामंत्री राजनाथ सिंह फ्रांस में करेंगे 'शस्त्र पूजा', बरकरार रखेंगे पुरानी परंपरा

इस दशहरा रक्षामंत्री राजनाथ सिंह फ्रांस में करेंगे 'शस्त्र पूजा', बरकरार रखेंगे पुरानी परंपरा

Highlightsबतौर गृहमंत्री भी राजनाथ सिंह दशहरे पर हर साल शस्त्र पूजा करते थे।हिंदू धर्म में योद्धाओं द्वारा हथियारों की पूजा करने की पुरानी परंपरा है।

राजनाथ सिंह दशहरे पर शस्त्र पूजा की परंपरा को बरकरार रखेंगे। इस बार दशहरे में वो फ्रांस दौरे पर हैं। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक वो फ्रांस में ही शस्त्र पूजा करेंगे। फ्रांस में आठ अक्टूबर को राफेल लड़ाकू विमानों की डिलेवरी दी जानी है। गौरतलब है कि हिंदू धर्म में योद्धाओं द्वारा हथियारों की पूजा करने की पुरानी परंपरा है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बतौर गृहमंत्री भी राजनाथ सिंह दशहरे पर हर साल शस्त्र पूजा करते थे। अब बतौर रक्षामंत्री भी वो इस परंपरा को जारी रखेंगे। 

रक्षामंत्री फ्रांस के लिए रवाना हो रहे हैं जहां उनकी मुलाकात फ्रांस के राष्ट्रपति इमैन्युएल मैक्रों के साथ प्रस्तावित है। इसके बाद वो बोरडेक्स जाएंगे जहां भारत के लिए तैयार पहला राफेल विमान प्राप्त करेंगे। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी गुजरात के मुख्यमंत्री काल के दौरान दशहरे में शस्त्र पूजा करते थे। 

Web Title: This Dussehra Defense Minister Rajnath Singh will perform 'Arms Worship' in France, preserving the old tradition.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे