दिल्ली मे कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर उतार पर है : सत्येंद्र जैन

By भाषा | Updated: December 10, 2020 19:01 IST2020-12-10T19:01:27+5:302020-12-10T19:01:27+5:30

Third wave of Kovid-19 epidemic in Delhi is on the upswing: Satyendar Jain | दिल्ली मे कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर उतार पर है : सत्येंद्र जैन

दिल्ली मे कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर उतार पर है : सत्येंद्र जैन

नयी दिल्ली, 10 दिसंबर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बृहस्पतिवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है लेकिन ‘उतार पर अवश्य ही है।’

दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 के 2,463 नये मामले सामने आये तथा 50 मरीजों की जान चली गयी। वैसे एक नवंबर के बाद इस महामारी से रोजाना मौत होने वालों की यह सबसे कम संख्या है।

संक्रमण दर 3.42 फीसद आ जाने पर जैन ने बुधवार को ट्वीट किया कि यह राहतभरी खबर है कि राष्ट्रीय राजधानी कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में ‘विजयी बनकर उभर’ रही है।

उन्होंने बृहस्पतिवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘ मामले घट रहे हैं और एक दिन में मौत की संख्या भी पिछले 40 दिनों में सबसे कम है। स्थिति सुधरी है और हम निश्चित रूप से कह सकते हैं कि इस महामारी की तीसरी लहर उतार पर है। ’’

कोविड-19 टीकाकरण के बारे में उन्होंने कहा कि पहले स्वास्थ्य कर्मियों एवं अग्रिम मोर्चे के कर्मियों को टीका दिया जाएगा, उसके बाद बुजुर्गों एवं फिर अन्य को।

जैन ने कहा, ‘‘ यदि हमारे पास टीका की उपलब्धता हो तो हम एक सप्ताह में पूरी जनसंख्या को टीका लगा सकते हैं, हमारे पास पूरी तैयारी है। ’’

कोविड-19 के मरीजों को आईसीयू बेडों की जरूरतों के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘ हम स्थिति की समीक्षा करेंगे। लेकिन, यदि मामले अचानक बढ़ते हैं तो रातों रात आईसीयू बेडों का इंतजाम नहीं किया जा सकता है। हमें पहले प्रवृति को स्थिर करने पर गौर करना होगा। ’’

उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोविड-19 के मरीजों के लिए 13000 से अधिक बेड हैं तथा 2500 आईसीयू बेड भी उनके लिए हैं।

जब स्वास्थ्य मंत्री से पूछा गया कि कितने लोगों ने कोविड-19 टीके लिए पंजीकरण कराया है तो उन्होंने कहा कि बुधवार तक करीब दो लाख लोग।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Third wave of Kovid-19 epidemic in Delhi is on the upswing: Satyendar Jain

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे