टीकाकरण का तीसरा चरण: दिल्ली में शुक्रवार शाम तक 52,000 से अधिक टीके लगाए गए
By भाषा | Updated: April 3, 2021 01:08 IST2021-04-03T01:08:23+5:302021-04-03T01:08:23+5:30

टीकाकरण का तीसरा चरण: दिल्ली में शुक्रवार शाम तक 52,000 से अधिक टीके लगाए गए
नयी दिल्ली, दो अप्रैल कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण के दूसरे दिन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 52,000 से अधिक लोगों को टीके लगाए गये । तीसरे चरण में 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को टीके लगाए जा रहे हैं।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि शाम छह बजे तक कम से कम 52,408 लोगों को टीके लग चुके थे। इनमें से 47,873 लोगों को उनकी पहली खुराक मिली जबकि 4,536 लोगों को दूसरी खुराक दी गई।
अधिकारी ने बताया कि टीकाकरण के बाद मामूली प्रतिकूल प्रभाव के दो मामले सामने आए।
टीकाकरण अभियान का यह चरण ऐसे समय में चल रहा है जब पिछले कुछ हफ्तों में कोरोना वायरस के मामले फिर से काफी बढ़ गए हैं।
गौरतलब है कि देश भर में 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान शुरू हुआ था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।