महाराष्ट्र में चोरों ने कार का शीशा तोड़ कर उड़ाए करीब चार लाख रुपये

By भाषा | Updated: November 11, 2021 10:50 IST2021-11-11T10:50:14+5:302021-11-11T10:50:14+5:30

Thieves blew about four lakh rupees by breaking car window in Maharashtra | महाराष्ट्र में चोरों ने कार का शीशा तोड़ कर उड़ाए करीब चार लाख रुपये

महाराष्ट्र में चोरों ने कार का शीशा तोड़ कर उड़ाए करीब चार लाख रुपये

नागपुर, 11 नवंबर महाराष्ट्र के नागपुर शहर में मास्क लगाए हुए चार लोगों ने एक कार का शीशा कथित तौर पर तोड़ कर वाहन में रखे 3.90 लाख रुपये चुरा लिए।

पुलिस ने बताया कि घटना वाडी इलाके में मंगलवार की दोपहर में हुई थी जब कार का मालिक सचिन अशोक मुले (35) एक नयी गाड़ी खरीदने चंद्रपुर जिले से यहां आया था।

कारों की साज-सज्जा का कारोबार करने वाले मुले ने दुकान के सामने गाड़ी खड़ी की और काम-काज के सिलसिले में एक चेक देने दुकान के अंदर चला गया। उसी वक्त मास्क पहने चार लोग मोटरसाइकल से वहां आए और कार के पास रुक गए।

वाडी पुलिस थाना के एक अधिकारी ने बताया कि उनमें से दो ने कार का शीशा कथित तौर पर तोड़ कर उसके अंदर रखे 3.90 लाख रुपये निकाल लिए और चारों वहां से चले गए।

कार के मालिक ने पुलिस को इसकी सूचना दी। इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद वाडी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और चोरों की तलाश कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Thieves blew about four lakh rupees by breaking car window in Maharashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे