सीबीआई निदेशक की दौड़ में शामिल हैं ये तेजतर्रार अधिकारी, 24 जनवरी को कौन मारेगा बाजी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 17, 2019 02:01 PM2019-01-17T14:01:00+5:302019-01-17T15:47:28+5:30

24 जनवरी को सीबीआई निदेशक के लिए प्रधानमंत्री आवास पर महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है। निदेशक की दौड़ में शामिल अधिकारियों में 'जासूसों का मास्टर' भी है और 'कैम्ब्रिज का पीएचडी होल्डर' भी।

These officers involved in the CBI director's race, will decide on January 24 | सीबीआई निदेशक की दौड़ में शामिल हैं ये तेजतर्रार अधिकारी, 24 जनवरी को कौन मारेगा बाजी

सीबीआई निदेशक की दौड़ में शामिल हैं ये तेजतर्रार अधिकारी, 24 जनवरी को कौन मारेगा बाजी

सीबीआई के पूर्व निदेशक आलोक वर्मा और विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के बीच विवाद के बाद नागेश्वर राव अंतरिम निदेशक का पद संभाल रहे हैं। पूर्णकालिक निदेशक के लिए 24 जनवरी को प्रधानमंत्री आवास में बैठक होने वाली है। इसमें पीएम मोदी के अलावा सीजेआई रंजन गोगोई और विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल होंगे। माना जा रहा है कि इस बैठक में नए सीबीआई निदेशक के नाम पर चर्चा होगी।

सीबीआई निदेशक की कुर्सी के लिए कई जाने-माने अधिकारियों के नाम की सुगबुगाहट है। इसमें देशभर के 17 अधिकारियों के नाम छांटे गए हैं। इस लिस्ट में पहले 6 अधिकारी और फिर तीन अधिकारियों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इन्हीं में से एक का चयन सीबीआई निदेशक के तौर पर होगा। सीबीआई निदेशक की दौड़ में शामिल अधिकारियों में इन तीन अधिकारियों को प्रबल दावेदार माना जा रहा हैः-

1. सुबोध कुमार जायसवाल

सुबोध कुमार जायसवाल मुंबई के पुलिस कमिश्नर हैं। ये यूपी से ताल्लुक रखते हैं। ये कई सालों तक भारतीय खुफिया एजेंसी (रॉ) में भी काम कर चुके हैं।

2. राजेश रंजन

राकेश रंजन मूलरूप से बिहार के रहने वाले हैं। उन्होंने कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से पीएचडी की पढ़ाई की है। वो पहले भी सीबीआई में काम कर चुके हैं। उनका कार्यकाल काफी प्रभावी और चर्चित रहा था। उन्होंने तांत्रिक चंद्रास्वामी और पूर्व डीजीपी एसपीएस राठौड़ को गिरफ्तार किया था। 

3. योगेश चंद्र मोदी

योगेश चंद्र मोदी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के महानिदेशक के तौर पर कार्यरत हैं। ये हरियाणा मूल के हैं। एनआईए से पहले ये सीबीआई में कार्यरत थे। ये गुजरात कैडर के अधिकारी हैं।

सीबीआई निदेशक के नाम पर अंतिम चर्चा तो 24 जनवरी की बैठक में होगी। देखना दिलचस्प होगा कि किसे मिलती है विवाद के बाद चर्चा में आई सीबीआई निदेशक की कुर्सी।

Web Title: These officers involved in the CBI director's race, will decide on January 24

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे