CRPF के काफिलों की आवाजाही में जुड़ेंगे ये नए नियम, पुलवामा हमले से लिया सबक

By भाषा | Published: February 18, 2019 03:50 AM2019-02-18T03:50:21+5:302019-02-18T03:50:21+5:30

CRPF डीजी बोले- कश्मीर में हमारे काफिलों की आवाजाही में जुड़ेंगे नए नियम

These new rules will join the movement of CRPF convoys, lessons learned from the Pulwama attack | CRPF के काफिलों की आवाजाही में जुड़ेंगे ये नए नियम, पुलवामा हमले से लिया सबक

CRPF के काफिलों की आवाजाही में जुड़ेंगे ये नए नियम, पुलवामा हमले से लिया सबक

नयी दिल्ली, 17 फरवरीः अर्धसैनिक बल के प्रमुख ने रविवार को कहा कि सीआरपीएफ ने पुलवामा में जवानों के वाहन से विस्फोटक भरे वाहन को भिड़ा देने जैसे ‘नए प्रकार’ के खतरे को देखते हुए अपनी मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपीएस) में सुधार करने का निर्णय किया है। इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे।

सीआरपीएफ के महानिदेशक आर आर भटनागर ने 14 फरवरी को हुए हमले के बाद घाटी की दो दिवसीय यात्रा के बाद ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ हमने कश्मीर में हमारे काफिले की आवाजाही में नए नियम जोड़ने का निर्णय किया है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘यातायात नियंत्रण के अलावा काफिले के गुजरने के समय ,उनके रुकने के स्थानों पर तथा सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस सहित सुरक्षा बलों के साथ समन्यवय में आवागमन में बदलाव किया जाएगा।’’ 

भटनागर ने कहा कि पुलवामा में लाटूमोड में हमले के बाद दो काफिलों को गुजारा गया और इन नए कदमों का परीक्षण किया जा रहा है और इन्हें मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपीएस) के तहत लागू किया जा रहा है।

भीषण हमले के बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने घाटी का दौरा करने के बाद कहा था कि जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों के काफिले के गुजरने के वक्त नागरिक वाहनों की आवाजाही रोकने का निर्णय लिया गया है।

उन्होंने कहा,‘‘ हम बारीकियों पर नहीं जाएगें लेकिन हम रणनीति बना रहे है। यह कुछ ऐसा है जिसे हम पहले भी कर चुके हैं और यह गतिशील है।’’ भटनागर ने कहा, ‘‘ एक आत्मघाती हमलावर हमारे वाहन के नजदीक आता है और विस्फोटकों से उड़ा देता है, इस नए खतरे को देखते हुए रणनीतियों पर काम किया जा रहा है।’’

Web Title: These new rules will join the movement of CRPF convoys, lessons learned from the Pulwama attack

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे