मेरे प्रशासन में सत्ता के कई केंद्र नहीं होंगे : मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई

By भाषा | Updated: July 28, 2021 19:48 IST2021-07-28T19:48:18+5:302021-07-28T19:48:18+5:30

There will not be many centers of power in my administration: Chief Minister Basavaraj Bommai | मेरे प्रशासन में सत्ता के कई केंद्र नहीं होंगे : मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई

मेरे प्रशासन में सत्ता के कई केंद्र नहीं होंगे : मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई

बेंगलुरु, 28 जुलाई कर्नाटक के नवनियुक्त मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बुधवार को भरोसा दिया कि वह प्रभावी,ईमानदार और लोकहितकारी प्रशासन देंगे। उन्होंने जोर देकर कहा कि उनके प्रशासन में सत्ता के कई केंद्र नहीं होंगे। बोम्मई ने उनके ‘ रबर स्टैंप मुख्यमंत्री’ होने की आशंका को भी खारिज कर दिया है।

उन्होंने कहा, ‘‘मेरी सरकार कर्नाटक के इतिहास में केवल जनहितकारी प्रशासन की मुहर होगी और मैं इसका भरोसा देता हूं।’’ बोम्मई ने यह बात पत्रकारों के उस सवाल के जवाब में कही जिसमें उन्होंने पूछा था कि पूर्ववर्ती मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा का विश्वस्त होने की वजह से कुछ धड़ों को उन्हें रबर स्टैंप मुख्यमंत्री होने की बात कही जा रही है।

येदियुरप्पा के आसपास बने सत्ता के केंद्र के अब भी सक्रिय होने के सवाल पर बोम्मई ने कहा कि उनके प्रशासन में सत्ता का केंद्र टीम होगी न कि कोई व्यक्ति।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी प्रणाली और संविधान में मुख्यमंत्री का पद है, कैबिनेट है, नौकरशाही , कार्यकारी और न्यायपालिका है। मुख्यमंत्री सभी बराबर लोगों में पहला है, वह टीम का नेता है और मैं सभी को साथ लेकर चलना चाहता हूं।’’

बुधवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले बोम्मई ने कहा कि वह बृहस्पतिवार को बाढ़ प्रभावित करवार जिले का दौरा करेंगे और दिल्ली दौरे के लिए प्रधानमंत्री से मुलाकात का समय मिलने का इंतजार कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: There will not be many centers of power in my administration: Chief Minister Basavaraj Bommai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे