India Pakistan Ceasefire: आज नहीं होगी भारत-पाक के बीच DGMO वार्ता, सेना ने की पुष्टि, संघर्ष विराम रहेगा जारी

By अंजली चौहान | Updated: May 18, 2025 10:42 IST2025-05-18T10:42:39+5:302025-05-18T10:42:43+5:30

India Pakistan Ceasefire: दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम समझौता, जिसे 12 मई को डीजीएमओ स्तर की बातचीत के दौरान अंतिम रूप दिया गया था, प्रभावी रहेगा

There will be no DGMO talks between India and Pakistan today Army confirmed ceasefire will continue | India Pakistan Ceasefire: आज नहीं होगी भारत-पाक के बीच DGMO वार्ता, सेना ने की पुष्टि, संघर्ष विराम रहेगा जारी

India Pakistan Ceasefire: आज नहीं होगी भारत-पाक के बीच DGMO वार्ता, सेना ने की पुष्टि, संघर्ष विराम रहेगा जारी

India Pakistan Ceasefire: भारत और पाकिस्तान के बीच शांति सीजफायर समझौते को लेकर सेना ने पुष्टि की है कि दोनों देशों के बीच सीजफायर जारी रहेगा। सेना ने कहा कि 18 मई को भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संचालन महानिदेशक (DGMO) स्तर की कोई वार्ता नहीं होने वाली है। हालांकि, 12 मई को DGMO स्तर की बातचीत के दौरान दोनों देशों के बीच हुई युद्ध विराम की सहमति प्रभावी रहेगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय सेना के अधिकारियों ने बताया कि "आज DGMO के बीच कोई वार्ता निर्धारित नहीं है। जहां तक ​​12 मई को DGMO की बातचीत में लिए गए निर्णय के अनुसार शत्रुता में विराम जारी रखने का सवाल है, इसकी कोई समाप्ति तिथि नहीं है।"

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी। हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाते हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया था।

पिछली डीजीएमओ-स्तरीय वार्ता

दोनों देशों ने चार दिनों तक सीमा पार से गहन आदान-प्रदान के बाद 10 मई को बनी युद्ध विराम की समझ को मजबूत करने के लिए 12 मई को आखिरी बार वार्ता की थी।

भारतीय सेना ने कहा, "डीजीएमओ (भारत और पाकिस्तान के) के बीच 12 मई, 2025 को शाम 5 बजे वार्ता हुई। इस प्रतिबद्धता को जारी रखने से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई कि दोनों पक्षों को एक भी गोली नहीं चलानी चाहिए या एक-दूसरे के खिलाफ कोई आक्रामक और शत्रुतापूर्ण कार्रवाई शुरू नहीं करनी चाहिए।"

सैन्य संचालन महानिदेशक (डीजीएमओ) एक वरिष्ठ सेना अधिकारी होता है जो सैन्य योजना और सीमा संचालन की देखरेख के लिए जिम्मेदार होता है।

10 मई को, भारत और पाकिस्तान ने सभी गोलीबारी और सैन्य गतिविधियों को रोकने पर सहमति व्यक्त की, जब पाकिस्तानी डीजीएमओ ने अपने भारतीय समकक्ष लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई को फोन किया। हालांकि, दोनों देशों के बीच युद्ध विराम पर सहमति बनने के कुछ ही घंटों बाद, पाकिस्तानी सेना ने श्रीनगर सहित जम्मू और कश्मीर के कई स्थानों के साथ-साथ पंजाब और राजस्थान के कुछ हिस्सों में अंतर्राष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर इसका उल्लंघन किया।

भारतीय सशस्त्र बलों ने प्रभावी ढंग से जवाब दिया और पाकिस्तान को भविष्य में युद्ध विराम उल्लंघन के खिलाफ कड़ी चेतावनी दी।

Web Title: There will be no DGMO talks between India and Pakistan today Army confirmed ceasefire will continue

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे