कोरोना प्रतिबंधों के कारण दिवाली पर दिल्ली की जेलों में कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होंगे

By भाषा | Updated: November 13, 2020 19:05 IST2020-11-13T19:05:59+5:302020-11-13T19:05:59+5:30

There will be no cultural programs in Delhi jails on Diwali due to Corona restrictions | कोरोना प्रतिबंधों के कारण दिवाली पर दिल्ली की जेलों में कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होंगे

कोरोना प्रतिबंधों के कारण दिवाली पर दिल्ली की जेलों में कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होंगे

नयी दिल्ली, 13 नवंबर कोविड​​-19 के मद्देनजर लगे प्रतिबंधों के कारण इस साल राष्ट्रीय राजधानी की जेलों में दिवाली समारोह के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं होगा।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हालांकि जेलों के अंदर मोमबत्तियां जलाई जाएंगी और कैदियों को विशेष भोजन दिया जाएगा।

दिल्ली में तिहाड़, रोहिणी और मंडोली जेल हैं। प्रकाश का पर्व दिवाली शनिवार को मनाया जाएगा।

महानिदेशक (जेल) संदीप गोयल ने कहा, "इस साल, कोविड-19 प्रतिबंधों के कारण दिवाली उत्सव के दौरान जेलों में कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा।"

जेल अधिकारियों ने कहा कि तिहाड़ केंद्रीय जेल संख्या 4 के कैदी मिट्टी के दीयों की सजावट कर रहे हैं। कैदियों द्वारा तैयार दीयों को जेल परिसर में दुकानों के माध्यम से बेचा जाता है।

जेल प्रशासन द्वारा साझा किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, 109 कैदियों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुयी है। उनमें से 95 स्वस्थ हो गए हैं तथा दो की मौत हो गयी है। 12 मरीजों का इलाज चल रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: There will be no cultural programs in Delhi jails on Diwali due to Corona restrictions

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे