मथुरा में जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर भाजपा और रालोद के बीच होगी सीधी टक्कर

By भाषा | Updated: July 1, 2021 18:45 IST2021-07-01T18:45:54+5:302021-07-01T18:45:54+5:30

There will be a direct contest between BJP and RLD on the post of District Panchayat President in Mathura. | मथुरा में जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर भाजपा और रालोद के बीच होगी सीधी टक्कर

मथुरा में जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर भाजपा और रालोद के बीच होगी सीधी टक्कर

मथुरा, एक जुलाई उत्तर प्रदेश में चल रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए अब भारतीय जनता पार्टी के किशन सिंह चैधरी एवं राष्ट्रीय लोकदल के उम्मीदवार राजेंद्र सिंह सिकरवार के बीच सीधा मुकाबला होगा। बुधवार को नाम वापसी का समय निकल जाने के बाद अब दो प्रत्याशी ही मैदान में बचे हैं।

निर्वाचन अधिकारी एवं सिटी मजिस्ट्रेट जवाहर लाल श्रीवास्तव ने बताया, ‘‘नाम वापस लेने के अंतिम दिन बुधवार को किसी भी प्रत्याशी द्वारा नाम वापस नहीं लिया गया, जिसके बाद अब दो ही प्रत्याशी मैदान में हैं।’’ जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए मतदान शनिवार को होना है।

गौरतलब है कि जिला पंचायत अध्यक्ष बनने के लिए विजयी प्रत्याशी को कम से कम 17 सदस्यों का मत हासिल करना जरूरी है। विजयी सदस्यों में भाजपा तथा रालोद के खाते में बराबर-बराबर (आठ-आठ) सदस्य ही हैं।

निर्दलीय सदस्य सत्यवती देवी ने भाजपा को समर्थन दिया है। वहीं बसपा द्वारा 13 सदस्यों की जीत के बाद भी कोई उम्मीदवार न उतारे जाने से भाजपा का हौसला बुलंद है।

गौरतलब है कि निवर्तमान जिला पंचायत में भाजपा की ममता चौधरी अध्यक्ष पद पर विराजमान हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: There will be a direct contest between BJP and RLD on the post of District Panchayat President in Mathura.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे