बनारस में प्रियंका गांधी के हेलीकाप्टर उतरने की अनुमति न देने पर मचा बवाल, डीएम ने कहा, 'एक बजे ही दे दी गई थी इजाजत, हेलीकॉप्टर ही नहीं आया'
By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: March 5, 2022 18:41 IST2022-03-05T18:24:15+5:302022-03-05T18:41:16+5:30
इन आरोपों पर वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कहा कि कांग्रेस द्वारा बेहद कम समय में प्रियंका गांधी के हेलीकॉप्टर को उतरने की इजाजत मांगे जाने बावजूद प्रशासन ने अनुमति दे दी थी लेकिन किन्ही कारणों से हेलिकॉप्टर नहीं आया। इसमें यह कहना की वाराणसी प्रशासन ने अनुमति नहीं दी थी एक कोरी अफवाह भर है।

फाइल फोटो
वाराणसी: सातवें चरण के मतदान में महज दो दिन बचे हैं और ऐसे में वाराणसी पूर्वांचल के राजनीति का केंद्र बना हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर विपक्ष के तामाम नेताओं का जमावड़ा इन दिनों बनारस में लगा हुआ है।
इस बीच शनिवार को वाराणसी की सियासत में बवाल में मच गया, जब कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन ने यूपी कांग्रेस की प्रभारी प्रियंका गांधी के हेलीकॉप्टर को बनारस में उतरने की इजातत नहीं दी।
जानकारी के मुताबिक कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को पहले से कार्यक्रम तय था कि वो शनिवार को दोपहर 1 बजे से कैंट से कांग्रेस के प्रत्याशी और पूर्व सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा के समर्थन में रोड शो करेंगी।
इसी रोड शो में शामिल होने के लिए प्रियंका गांधी को उड़नखटोले से आना था लेकिन वो समय पर नहीं पहुंची। जिसके बाद कैंट प्रत्याशी राजेश मिश्रा अकेले ही रोड शो के लिए निकल गये। अभी रोड शो चल रही रहा था कि रास्ते में कांग्रेसी कार्यकर्ता कानाफूसी करने लगे कि वाराणसी जिला प्रशासन ने जानबूझ कर प्रियंका गांधी के हेलीकॉप्टर को बनारस में उतने की इजाजत नहीं ही है।
इसके कुछ समय के बाद कुछ कार्यकर्ता आक्रामक हो गये और जिला प्रशासन पर आरोप लगाने लगे कि भाजपा के इशारे पर डीएम वाराणसी ने प्रियंका गांधी के हेलीकाप्टर उतरने की अनुमति नहीं दी, जिसके कारण वो राजेश मिश्रा के साथ रोड शो में नहीं आ सकीं।
वहीं कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के द्वारा लगाये गये आरोपों का खंडन करते हुए वाराणसी के जिलाधिकारी और निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा ने कहा कि कांग्रेस द्वारा बेहद कम समय में प्रियंका गांधी के हेलीकॉप्टर को उतरने की इजाजत मांगे जाने बावजूद प्रशासन ने अनुमति दे दी थी और दोपहर 1 बजे उनका हेलीकाप्टर रामनगर के पीएसी ग्राउंड पर उतरना था लेकिन किन्ही कारणों से हेलीकॉप्टर नहीं आया। इसमें यह कहना की वाराणसी प्रशासन ने अनुमति नहीं दी थी एक कोरी अफवाह भर है।
वाराणसी के डीएम ने बताया कि रामनगर के पीएसी ग्राउंड पर प्रियंका गांधी के हेलीकाप्टर उतरने का अनुमति पत्र मेरे समक्ष आज ही सुबह 10 बजे आया, जिसे न्यूनतम समय में रामनगर के 36वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक से रिपोर्ट प्राप्त करके 12 बजे दोपहर कैंट विधानसभा के एआरओ द्वारा ऑनलाइन जारी भी कर दिया गया था।
जबकि हेलीकाप्टर को नियमतः उतरने की अनुमति पत्र 24 घंटे पूर्व की होनी चाहिए। लेकिन जिला प्रशासन ने इस बाध्यता को दरकिनार करते हुए समय पूर्व इजाजत दे दी गई थी और वाराणसी में पूरे चुनाव प्रचार के दौरान एक भी हेलीकॉप्टर के उतरने की अनुमति को निरस्त नहीं किया गया है।