शिक्षण के ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों पर सामान जोर दिया जाना चाहिए: सोनम वांगचुक
By भाषा | Updated: November 1, 2021 16:41 IST2021-11-01T16:41:12+5:302021-11-01T16:41:12+5:30

शिक्षण के ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों पर सामान जोर दिया जाना चाहिए: सोनम वांगचुक
कोलकाता, एक नवंबर शिक्षाविद् और नव प्रवर्तक सोनम वांगचुक का कहना है कि कोविड-19 महामारी ने देश को यह दिखाया कि शिक्षण के ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यमों पर सामान जोर दिये जाने की जरूरत है।
फिल्म ‘थ्री इडियट्स’ में अभिनेता आमिर खान द्वारा निभाए गए फुनसुख वांगड़ू का किरदार वांगचुक के जीवन पर ही आधारित था।
लद्दाख में स्टूडेंट एजुकेशनल एंड कल्चरल मूवमेंट (विद्यार्थी शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक आंदोलन) के संस्थापक वांगचुक ने कहा कि सरकार को शिक्षा क्षेत्र में ‘भारी’ निवेश करने और ऑनलाइन शिक्षा देने के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचा स्थापित करने की आवश्यकता है।
पर्यावरणविद् और समाज सुधारक वांगचुक ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अगर विभिन्न पाठ्यक्रमों के सर्वश्रेष्ठ व्याख्यान इंटरनेट के माध्यम से हासिल किए जाएं तो इससे विद्यार्थियों को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि कोविड-19 ने शिक्षण के दोनों माध्यम ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम पर सामान जोर दिए जाने का अवसर दिया है।
उन्होंने कहा कि सभी शिक्षण संस्थानों को सामान्य तौर पर नवोन्मेष की प्रयोगशाला की तरह काम करना चाहिए और विद्यार्थियों को लीक से हटकर सोचना चाहिए। शिक्षाविद् ने नई शिक्षा नीति 2020 की प्रशंसा की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।