राजस्थान में हो सकती है बूंदाबांदी

By भाषा | Updated: December 10, 2020 14:05 IST2020-12-10T14:05:31+5:302020-12-10T14:05:31+5:30

There may be drizzle in Rajasthan | राजस्थान में हो सकती है बूंदाबांदी

राजस्थान में हो सकती है बूंदाबांदी

जयपुर, 10 दिसंबर राजस्थान के कई इलाकों में अगले 24 घंटे में बूंदाबांदी होने का अनुमान है।

मौसम विभाग के प्रवक्ता के अनुसार, शुक्रवार को राज्य के बीकानेर, उदयपुर एवं कोटा संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं, पश्चिम राजस्थान के गंगानगर जिले में कहीं-कहीं कोहरा हो सकता है। राजधानी जयपुर में भी अगले 24 घंटे में बादल छाए रहने एवं हल्की बारिश होने का अनुमान है।

राज्य में रात एवं दिन का तापमान सामान्य से ऊपर बना हुआ है।

उन्होंने बताया कि बुधवार रात माउंट आबू में न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं मैदानी भागों में, पिलानी में न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री, भीलवाड़ा में 10.7 डिग्री और गंगानगर में 11.5 डिग्री सेल्सियस रहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: There may be drizzle in Rajasthan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे