आरजीसीबी के नये परिसर का नाम संघ विचारक के नाम पर रखने में कुछ गलत नहीं :मुरलीधरन

By भाषा | Updated: December 6, 2020 17:31 IST2020-12-06T17:31:13+5:302020-12-06T17:31:13+5:30

There is nothing wrong in naming the new campus of RGCB after the Sangh thinker: Muralitharan | आरजीसीबी के नये परिसर का नाम संघ विचारक के नाम पर रखने में कुछ गलत नहीं :मुरलीधरन

आरजीसीबी के नये परिसर का नाम संघ विचारक के नाम पर रखने में कुछ गलत नहीं :मुरलीधरन

तिरुवनंतपुरम, छह दिसंबर यहां राजीव गांधी जैवप्रौद्योगिकी संस्थान (आरजीसीबी) के दूसरे परिसर का नामकरण राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दिवंगत विचारक एम एस गोलवलकर के नाम पर करने के केंद्र सरकार के फैसले पर उठे विवाद पर केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन ने रविवार को कहा कि किसी देशभक्त के नाम पर संस्था के नामकरण में कुछ गलत नहीं है।

जब संवाददाताओं ने केंद्रीय मंत्री से केंद्र के फैसले से उठे विवाद के बारे में सवाल किया तो उन्होंने कहा, ‘‘किसी संस्था का नाम किसी देशभक्त के नाम पर रखने में क्या गलत है?’’

उन्होंने कहा कि गोलवलकर बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में जंतुविज्ञान के प्रोफेसर थे। मुरलीधरन ने पूछा कि प्रसिद्ध नेहरू ट्रॉफी नौका दौड़ का नाम पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के नाम पर क्यों रखा गया।

उन्होंने कहा, ‘‘क्या नेहरू ने कभी किसी खेल स्पर्धा में भाग लिया था?’’

मुरलीधरन ने कहा कि उन्हें समझ नहीं आता कि गोलवलकर का नाम किस आधार पर अस्वीकार्य हो गया।

उन्होंने कासरगोड में मीडिया से बातचीत में कहा, ‘‘आरजीसीबी की संचालन परिषद ने यह फैसला किया और किसी की इसमें कोई भूमिका नहीं है।’’

भाकपा नेता पन्नियन रवींद्रन ने कहा कि केरल केंद्र के इस फैसले को स्वीकार नहीं करेगा।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने शुक्रवार को आरजीसीबी के दूसरे परिसर का नाम ‘श्री गुरुजी माधव सदाशिव गोलवलकर राष्ट्रीय कैंसर और वायरल संक्रमण केंद्र’ रखे जाने की घोषणा की थी।

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखकर उनसे इस बारे में पुनर्विचार करने का आग्रह किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: There is nothing wrong in naming the new campus of RGCB after the Sangh thinker: Muralitharan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे