अरूणाचल प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस का एक भी मामला नहीं

By भाषा | Updated: January 2, 2021 16:04 IST2021-01-02T16:04:25+5:302021-01-02T16:04:25+5:30

There is not a single case of corona virus in the last 24 hours in Arunachal Pradesh | अरूणाचल प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस का एक भी मामला नहीं

अरूणाचल प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस का एक भी मामला नहीं

ईटानगर, दो जनवरी अरूणाचल प्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 16,719 बनी हुई है।

राज्य के निगरानी अधिकारी डॉ. लोबसांग झाम्पा ने बताया कि शुक्रवार को दो और लोग संक्रमण मुक्त हो गए जिसके बाद राज्य में कोविड-19 महामारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 16,566 हो गई।

उन्होंने बताया कि राज्य में संक्रमण से उबरने वाले लोगों की दर 99.08 फीसदी है।

डॉ. झाम्पा ने बताया कि राज्य में फिलहाल 97 संक्रमितों का इलाज चल रहा है जबकि अब तक यहां 56 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि यहां संक्रमण के कारण मौत की दर 0.33 फीसदी है।

उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक कुल 3,78,364 नमूनों की कोविड-19 जांच की जा चुकी है जिनमें से 213 नमूनों की जांच शुक्रवार को की गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: There is not a single case of corona virus in the last 24 hours in Arunachal Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे