Madhya Pradesh Assembly Election 2023 :MP में कोई कांटे की टक्कर नहीं, लाड़ली बहनों ने निकाले सभी कांटे: CM शिवराज
By आकाश सेन | Updated: November 30, 2023 17:56 IST2023-11-30T17:53:05+5:302023-11-30T17:56:21+5:30
भोपाल: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों के परिणामों का सभी को बेसब्री से इंतजार है। सभी पार्टिंया अपने-अपने दावे कर रही हैं। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां सत्ता में आने का इंतजार कर रही हैं। लेकिन इसी बीच सीएम शिवराज ने बड़ा दावा किया है । सीएम शिवराज पूरे आत्मविश्वास के साथ नजर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दावा करते हुए कहा कि एमपी में कोई कांटे की टक्कर नहीं है, 5वीं बार बीजेपी सरकार बनाने जा रही है।

Madhya Pradesh Assembly Election 2023 :MP में कोई कांटे की टक्कर नहीं, लाड़ली बहनों ने निकाले सभी कांटे: CM शिवराज
भोपाल: एमपी विधानसभा चुनाव के लिए जनता का जनादेश आने में महज तीन दिनों का ही समय बाकि है। लेकिन सत्ता बनाने को लेकर प्रदेश के दोनों ही प्रमुख दल, बीजेपी और कांग्रेस अपनी- अपनी जीत का दावा कर रहे है । इसी बीच अब मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बयान सामने आया है। अपने विधानसभा क्षेत्र बुधनी में सीएम शिवराज ने कांग्रेस के दावों और बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर को लेकर कहा कि राज्य में कांटे की टक्कर जैसा कुछ नहीं है, लाड़ली बहनों ने सभी ‘कांटे’ निकाल दिए हैं और भारतीय जनता पार्टी पांचवीं बार सरकार बनाने जा रही है।
सीएम शिवराज ने बहनों का किया आभार
सीएम शिवराज पूरे आत्मविश्वास के साथ नजर आ रहे हैं। उन्होंने ने दावा करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में कोई कांटे की टक्कर नहीं है, पांचवी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है। सीएम शिवराज ने दावा करते हुए कहा, फिर से 5वीं बार बीजेपी की सरकार बनेगी। मैंने जो कहा था वो पूरा होगा, 3 तारीख को आप देखेंगे। जो कहते हैं कांटे की टक्कर, लाडली बहनों ने सारे कांटे निकाल दिये हैं। मध्य प्रदेश में कोई कांटे-फांटे की टक्कर नहीं है। जनता का भरपूर आशीर्वाद और प्यार मामा को मिला है।
वही सीएम शिवराज के इस बयान के बाद कांग्रेस हमलावर है। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अब्बास हाफिज ने कहा कि सीएम शिवराज जिन लाड़ली बहनों का जिक्र कर रहे है। उनमें लाभार्थी तो कम वंचित ज्यादा है । इसलिये इस बार लाड़ली बहनों का आशिर्वाद कमलनाथ और कांग्रेस के साथ है। तीन तारीख को ये स्पष्ट हो जाएगा कि लाड़ली बहनों ने किसे स्वीकार किया है ।