देश के किसी भी राज्य में कोविड-19 टीकों की कमी नहीं है: स्वास्थ्य मंत्रालय
By भाषा | Updated: March 11, 2021 20:41 IST2021-03-11T20:41:59+5:302021-03-11T20:41:59+5:30

देश के किसी भी राज्य में कोविड-19 टीकों की कमी नहीं है: स्वास्थ्य मंत्रालय
नयी दिल्ली, 11 मार्च केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को स्पष्ट किया कि देश के किसी राज्य में कोविड-19 टीकों की कमी नहीं है।
कोविड-19 टीकों की कमी होने के राजस्थान सरकार के दावे के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि केन्द्र सरकार सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में टीकों की उपलब्धता और उनके इस्तेमाल पर दैनिक आधार पर नियमित रूप से नजर रखे हुए है।
उन्होंने कहा कि हर रोज सुबह को टीकों की उपलब्धता की समीक्षा की जाती है।
भूषण ने कहा, ''कोविड-19 टीकों के इस्तेमाल और खपत के बारे में राज्यों की ओर से डाटा प्रदान किया जाता है। केन्द्र सरकार लोगों को टीके नहीं लगाती। वह केवल सरकारी केन्द्रों में निशुल्क टीके उपलब्ध कराती है और निजी स्वास्थ्य केन्द्रों में टीकों के दाम तय करती है।''
उन्होंने कहा, ''आज हुई दैनिक समीक्षा बैठक में पेश किये गए आंकड़ों के अनुसार और यहां तक की तीन दिन पहले हुई बैठकों में भी देश के किसी राज्य में कोविड-19 टीकों की कमी होने की बात सामने नहीं आई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।