कर्नाटक में नहीं है कोविड-19 टीके की कमी: स्वास्थ्य मंत्री सुधाकर
By भाषा | Updated: March 23, 2021 22:23 IST2021-03-23T22:23:23+5:302021-03-23T22:23:23+5:30

कर्नाटक में नहीं है कोविड-19 टीके की कमी: स्वास्थ्य मंत्री सुधाकर
बेंगलुरु, 23 मार्च कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने मंगलवार को कहा कि राज्य में कोविड-19 के टीके की कोई कमी नहीं है।
सुधाकर ने कहा, ‘‘ राज्य में टीके की कमी नहीं है। हमने केंद्र के साथ चर्चा की है और केंद्र ने हमें आश्वासन दिया है कि टीके की आपूर्ति की कोई कमी नहीं है।’’
उन्होंने कहा कि कर्नाटक को अगले सप्ताह टीके की 12.लाख खुराक मिलेंगी।
एक विज्ञप्ति के अनुसार मंत्री ने चिक्कबलपुरा में संवाददाताओं से कहा कि उससे पहले विमान से चार लाख खुराक भेजी जाएंगी। उनका कहना था कि सरकार सुनिश्चित करेगी कि टीके की कमी न हो।
मंत्री ने कहा कि राज्य में कोविड-19 की दूसरी लहर आ गयी है तथा कई भागों में मामले बढ़ रहे हैं, ऐसे में लोगो को सावधानी बरतना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कोविड नियमों का पालन हो।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।