एआईएमआईएम के लिये बंगाल में कोई संभावना नहीं है: अधीर रंजन चौधरी
By भाषा | Updated: November 20, 2020 01:34 IST2020-11-20T01:34:33+5:302020-11-20T01:34:33+5:30

एआईएमआईएम के लिये बंगाल में कोई संभावना नहीं है: अधीर रंजन चौधरी
कोलकाता, 19 नवंबर पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने एआईएमआईएम को भाजपा की 'बी टीम' करार देते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य के धर्मनिरपेक्ष विचारों वाले लोग उसे सिरे से खारिज कर देंगे।
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के मुसलमान बिहार चुनाव के बाद एआईएमआईएम के एजेंडे को अच्छी तरह समझ गए हैं, जहां उसने अल्पसंख्यकों के वोट खाकर महागठबंधन को हराने में भाजपा की मदद की।
चौधरी ने कहा कि बंगाल के राजनीतिक रूप से सचेत धर्मनिरपेक्ष विचारों वाले लोग और मुसलमान एआईएमआईएम जैसी पार्टी को कभी वोट नहीं देंगे बल्कि उसके उम्मीदवारों की जमानत जब्त करा देंगे।
उन्होंने पत्रकारों से कहा कि असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली एआईएमआईएम भाजपा की 'बी टीम' है और पश्चिम बंगाल में उसके लिये कोई संभावना नहीं है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।