एवाई.4 की संक्रामक दर वायरस के डेल्टा प्रकार से अधिक होने का कोई साक्ष्य मौजूद नहीं: वैज्ञानिक

By भाषा | Updated: October 26, 2021 00:21 IST2021-10-26T00:21:10+5:302021-10-26T00:21:10+5:30

There is no evidence that the infectious rate of AY.4 is higher than that of the delta type of virus: scientists | एवाई.4 की संक्रामक दर वायरस के डेल्टा प्रकार से अधिक होने का कोई साक्ष्य मौजूद नहीं: वैज्ञानिक

एवाई.4 की संक्रामक दर वायरस के डेल्टा प्रकार से अधिक होने का कोई साक्ष्य मौजूद नहीं: वैज्ञानिक

नयी दिल्ली, 25 अक्टूबर कोशिकीय एवं आणविक जीव विज्ञान केंद्र (सीसीएमबी) के पूर्व निदेशक राकेश मिश्रा ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस के डेल्टा प्रकार के ‘सब-लिनियेज’ एवाई.4 की संक्रामक दर डेल्टा से अधिक होने का कोई साक्ष्य मौजूद नहीं है।

उन्होंने कहा कि यह उक्त वायरस का कोई नया प्रकार नहीं है। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में छह लोग एवाई.4 से संक्रमित पाए गए हैं। राज्य के मुख्य चिकित्सा अधिकारी बी. एस. सैत्य ने यह जानकारी दी थी। मिश्रा ने पीटीआई-भाषा से कहा, “ऐसा कोई साक्ष्य नहीं है जिससे पता चलता हो कि एवाई.4 के कारण संक्रामकता ज्यादा हुई या लोग दोबारा संक्रमण का शिकार हुए या टीका लगवा चुके लोगों संक्रमित हुए।”

उन्होंने कहा, “यह कोई नया प्रकार नहीं है।” मिश्रा हैदराबाद स्थित सीसीएमबी के पूर्व निदेशक हैं जो कोरोना वायरस की जीनोम सिक्वेंसिंग करने वाला अग्रणी संस्थान है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: There is no evidence that the infectious rate of AY.4 is higher than that of the delta type of virus: scientists

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे