प्रणब मुखर्जी की हालत में नहीं हो रहा सुधार, अस्पताल ने कहा-वह अब भी जीवनरक्षक प्रणाली पर
By स्वाति सिंह | Updated: August 16, 2020 12:23 IST2020-08-16T12:09:36+5:302020-08-16T12:23:15+5:30
प्रणब मुखर्जी की हालत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। उसके महत्वपूर्ण और नैदानिक पैरामीटर स्थिर हैं और वह वेंटिलेटर समर्थन पर जारी है। उसके पास कई पुराने सह-रुग्णताएं हैं; उनकी स्वास्थ्य स्थिति पर विशेषज्ञों द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही है ’

मुखर्जी (84) को सोमवार को सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनके मस्तिष्क की सर्जरी की गई थी।
नयी दिल्ली: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के स्वास्थ्य की स्थिति में रविवार को भी कोई बदलाव नहीं आया और वह जीवनरक्षक प्रणाली पर ही हैं। उनकी देखभाल करने वाले चिकित्सकों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुखर्जी की हालत स्थिर बनी हुई है और विशेषज्ञों की एक टीम उनकी करीबी निगरानी कर रही है। मुखर्जी (84) को सोमवार को सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनके मस्तिष्क की सर्जरी की गई थी।
इससे पहले उनकी कोविड-19 जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। अस्पताल ने एक बयान में कहा, ‘‘प्रणब मुखर्जी की हालत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। उसके महत्वपूर्ण और नैदानिक पैरामीटर स्थिर हैं और वह वेंटिलेटर समर्थन पर जारी है। उसके पास कई पुराने सह-रुग्णताएं हैं; उनकी स्वास्थ्य स्थिति पर विशेषज्ञों द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही है ’’
स्वतंत्रता दिवस पर मुखर्जी के कार्यालय ने ध्वजारोहण की तस्वीरें की पोस्ट
वहीं, शनिवार को मुखर्जी के कार्यालय ने स्वतंत्रता दिवस पर पूर्व राष्ट्रपति द्वारा हाल के वर्षों में किये गये ध्वजारोहण की तस्वीरें भी पोस्ट की और नागरिकों को शुभकामनाएं दी। उनके कार्यालय ने उनकी ओर से ट्वीट किया, ‘‘मुखर्जी की ओर से उनका कार्यालय हाल के वर्षों के कुछ स्वतंत्रता दिवस समारोहों को याद करता है, उन्होंने काफी उत्साह से इनमें भाग लिया था...आज भी तिरंगा ऊंचा है। ’’
ट्वीट में कहा गया है, ‘‘वह स्वस्थ हो रहे हैं, आइए एक स्वतंत्र, लोकतांत्रिक और बहुलतावादी भारत का हम फिर से संकल्प लेते हैं जिसका वह समर्थन करते हैं तथा उम्मीद है कि वह हमारे राष्ट्र के उन मुख्य मूल्यों का समारोह मनाने के लिये यथाशीघ्र वापस आएंगे।’’On behalf of #CitizenMukherjee, his office recalls some of the recent #IndependenceDay Celebations, he so enthusiastically participated in & would have never missed. Today also the Tricolor flies high. (1/2) pic.twitter.com/eo9JZTMret
— Pranab Mukherjee (@CitiznMukherjee) August 15, 2020
उनकी बेटी एवं कांग्रेस नेता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने भी गत वर्षों में पूर्व राष्ट्रपति मुखर्जी के ध्वजारोहण करने की तस्वीरें ट्वीट की। शर्मिष्ठा ने कहा, ‘‘मेरे बचपन के दिनों में, मेरे पिता और मेरे चाचा गांव में हमारे पैतृक आवास में ध्वजारोहण करते थे। तब से, स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण करने से वह कभी नहीं चूके थे। पिछले वर्षों के समारोहों की कुछ यादें साझा कर रही हूं। मुझे उम्मीद है कि अगले साल वह निश्चित रूप ऐसा करेंगे। जय हिंद। ’’