सरकार की नीतियों से हर वर्ग में रोष : कुलदीप बिश्रोई

By भाषा | Updated: September 29, 2021 17:12 IST2021-09-29T17:12:53+5:302021-09-29T17:12:53+5:30

There is anger in every section due to the policies of the government: Kuldeep Bishroi | सरकार की नीतियों से हर वर्ग में रोष : कुलदीप बिश्रोई

सरकार की नीतियों से हर वर्ग में रोष : कुलदीप बिश्रोई

जींद, 29 सितंबर हरियाणा विधानसभा में कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई ने बुधवार को कहा कि सरकार की नीतियों की वजह से हर वर्ग में बेचौनी और रोष है।

उन्होंने कहा कि तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर देश के अन्नदाताओं को दिल्ली की सीमा पर बैठे करीब एक साल का समय बीत चुका है, ऐसे में सरकार को हठधर्मी छोड़कर किसानों को बातचीत के लिए बुलाना चाहिए।

कांग्रेस सीडब्ल्यूसी सदस्य बिश्नोई ने उचाना एवं हांसी में कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा को अपने पूंजीपति मित्रों के मुनाफे की चिंता है।

बिश्नोई ने कहा, ‘‘किसान देश का अबतक का सबसे बड़ा आंदोलन कर रहे हैं। लंबे समय से किसान अपना घर, काम-धंधा छोड़कर दिल्ली की सीमा पर सत्याग्रह कर रहे हैं, लेकिन हठधर्मी, तानाशाही सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही।’’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही इस देश को बचा सकती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: There is anger in every section due to the policies of the government: Kuldeep Bishroi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे