पुडुचेरी में कोविड-19 के मामलों में आ रही है कमी

By भाषा | Published: June 7, 2021 02:34 PM2021-06-07T14:34:22+5:302021-06-07T14:34:22+5:30

There is a decrease in the cases of Kovid-19 in Puducherry | पुडुचेरी में कोविड-19 के मामलों में आ रही है कमी

पुडुचेरी में कोविड-19 के मामलों में आ रही है कमी

पुडुचेरी, सात जून केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में जबरदस्त गिरावट आयी है और पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 482 नए मामले आये हैं। वहीं, इस दौरान संक्रमण से 10 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इस बारे में बताया।

स्वास्थ्य विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने बताया कि 7,731 नमूनों की जांच में नए मामलों की पुष्टि हुई। कुछ दिन पहले तक संक्रमण के मामले 1,000 से अधिक आ रहे थे जिसके बाद अब मामलों में कमी आयी है। केंद्र शासित प्रदेश में पिछले सप्ताह संक्रमण के रोजाना के मामले 600 से 900 के बीच रहे।

उन्होंने बताया कुल संक्रमितों की संख्या 1,09,561 है और सोमवार को संक्रमण दर 6.23 प्रतिशत था। अकेले पुडुचेरी क्षेत्र से 400 नए मामले आये जबकि कराईकल से 53, माहे में 16 और यानम में 13 मामले आये हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 10 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,638 हो गयी है।

अधिकारी ने बताया कि पुडुचेरी में छह मरीजों की मौत हुई, कराईकल में तीन लोगों के मरने की सूचना है और यानम में एक व्यक्ति ने संक्रमण से दम तोड़ा। मरने वालों में सात पुरूष और शेष महिलाएं हैं। मरने वाले छह लोग किसी गंभीर रोग से ग्रस्त नहीं थे। सभी की उम्र 30 से 80 साल के बीच थी।

उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह 10 बजे तक पिछले 24 घंटे के दौरान 1,096 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिससे ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 1,00,377 हो गयी है। ठीक होने की दर 91.62 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.50 प्रतिशत है। पुडुचेरी में वर्तमान में 7,546 मरीजों (1,200 का अस्पताल में और 6,346 का घर पर पृथक-वास में) इलाज चल रहा है।

मोहन कुमार ने कहा कि अब तक 11.13 लाख नमूनों की जांच हुई है जिसमें 9.59 लाख नमूनों में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई। उन्होंने बताया कि अब तक 35,141 स्वास्थ्यकर्मियों और 22,436 अग्रिम मोर्चा कर्मियों का टीकाकरण हुआ है। स्वास्थ्य विभाग ने वरिष्ठ नागरिक और गंभीर रोग से ग्रस्त 45 साल से अधिक उम्र के 1,77,394 लोगों का टीकाकरण किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: There is a decrease in the cases of Kovid-19 in Puducherry

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे