नोएडा में कोविड-19 के मामलों में आ रही है कमी, संक्रमण के 14 नए मामले
By भाषा | Updated: June 12, 2021 13:08 IST2021-06-12T13:08:23+5:302021-06-12T13:08:23+5:30

नोएडा में कोविड-19 के मामलों में आ रही है कमी, संक्रमण के 14 नए मामले
नोएडा, 12 जून नोएडा में कोविड-19 के मामलों में धीरे-धीरे कमी आ रही है। जिले में शनिवार को कोविड-19 के 14 नए मामले आए और पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई है। एक अधिकारी ने इस बारे में बताया।
जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि नए मामलों के साथ नोएडा में संक्रमितों की कुल संख्या 62,816 हो गयी है जबकि संक्रमण की वजह से अब तक 466 लोगों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे में 59 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी।
उन्होंने बताया कि नोएडा में विभिन्न अस्पतालों और गृह-पृथकवास में 251 मरीज उपचाराधीन हैं। अब तक कुल 62,254 लोग कोरोना वायरस संक्रमण को मात दे चुके हैं।
उन्होंने लोगों से सामाजिक दूरी का पालन करने, मास्क लगाने और साफ सफाई का ध्यान रखने तथा जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले की अपील की है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।