जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी घटनाओं में उल्लेखनीय कमी आई: मनिन्दर जीत सिंह बिट्टा

By भाषा | Updated: December 27, 2021 12:23 IST2021-12-27T12:23:17+5:302021-12-27T12:23:17+5:30

There has been a significant reduction in terrorist incidents in J&K: Maninder Jit Singh Bitta | जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी घटनाओं में उल्लेखनीय कमी आई: मनिन्दर जीत सिंह बिट्टा

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी घटनाओं में उल्लेखनीय कमी आई: मनिन्दर जीत सिंह बिट्टा

मथुरा (उत्तर प्रदेश), 28 दिसम्बर अखिल भारतीय आतंकवाद विरोधी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनिन्दर जीत सिंह बिट्टा ने यहां कहा कि पिछले छह साल में जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी घटनाओं में उल्लेखनीय कमी आई है।

शहीद जवानों के परिवारों के सम्मान में सामाजिक संस्था ‘संस्कार भारती’ द्वारा शनिवार को आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने यहां आए बिट्टा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में पिछले पांच-छह वर्षों में आतंकवादी घटनाओं में काफी कमी आई है, जबकि इससे पहले स्थिति अत्यधिक भयावह थी।

उन्होंने कहा, ‘‘केंद्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से तो जैसे आतंकवादियों की रीढ़ टूटने लगी है।’’

इससे पूर्व उन्होंने मसानी क्षेत्र स्थित सभागार में आयोजित कार्यक्रम में पिछले दिनों शहीद हुए सेना के तीन जवानों नेम सिंह, प्रथम सिंह और विशाल सिंह के परिजनों को सम्मानित किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: There has been a significant reduction in terrorist incidents in J&K: Maninder Jit Singh Bitta

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे