देश में कोई ईमानदार तहसीलदार नहीं, जो हैं वे भी दो प्रतिशत की रिश्वत लेते हैं: मीणा

By भाषा | Updated: June 30, 2021 16:23 IST2021-06-30T16:23:50+5:302021-06-30T16:23:50+5:30

There are no honest Tehsildars in the country, those who are also take bribe of two percent: Meena | देश में कोई ईमानदार तहसीलदार नहीं, जो हैं वे भी दो प्रतिशत की रिश्वत लेते हैं: मीणा

देश में कोई ईमानदार तहसीलदार नहीं, जो हैं वे भी दो प्रतिशत की रिश्वत लेते हैं: मीणा

कोटा, 30 जून राजस्थान के एक मंत्री ने दावा किया है कि देश में ईमानदार तहसीलदार नहीं है और जो हैं वे भी दो प्रतिशत की रिश्वत लेते हैं।

राजस्थान के उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि देशभर में तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों और पटवारियों के बीच दो प्रतिशत रिश्वत लेने की प्रथा है। मीणा ने मंगलवार को बूंदी में एक जन सुनवाई के दौरान कहा, ''भारत में कहीं भी एक ईमानदार तहसीलदार, नायब तहसीलदार और पटवारी नहीं मिल सकता। मैं छठी बार विधायक हूं और तीसरी बार मंत्री हूं... कई तहसीलदार, नायब तहसीलदार प्रतिनियुक्त थे, वे हमेशा दो प्रतिशत (रिश्वत) लेते हैं।’’

प्रदेश कांग्रेस समिति के सदस्य सत्येश शर्मा द्वारा तहसीलदार (राजस्व अधिकारी) प्रीतम कुमारी मीणा को प्रतीक्षित तैनाती आदेश (एपीओ) मिलने का मुद्दा उठाए जाने के बाद मंत्री की ओर से यह प्रतिक्रिया सामने आई है।

इस बीच पार्टी के बूंदी शहर के अध्यक्ष देवराज गोचर के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी आशीष गुप्ता के खिलाफ उनकी शिकायतों को कथित रूप से नहीं सुनने के लिए मंत्री के विरुद्ध नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने यह भी कहा कि वे भविष्य में बूंदी जिले के प्रभारी परसादी लाल मीणा को जिले का दौरा नहीं करने देंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: There are no honest Tehsildars in the country, those who are also take bribe of two percent: Meena

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे