मेदिनीनगर में तीन दिनों के भीतर मंदिर से दोबारा मुकुट की चोरी

By भाषा | Updated: December 11, 2021 16:05 IST2021-12-11T16:05:56+5:302021-12-11T16:05:56+5:30

Theft of crown again from temple within three days in Medininagar | मेदिनीनगर में तीन दिनों के भीतर मंदिर से दोबारा मुकुट की चोरी

मेदिनीनगर में तीन दिनों के भीतर मंदिर से दोबारा मुकुट की चोरी

मेदिनीनगर, 11 दिसंबर मेदिनीनगर में शुक्रवार रात ‘ललित श्रीराम मंदिर’ में भगवान के मुकुट और चढ़ावे की राशि से भरा संदूक चोरी हो गया। शहर में तीन दिनों के भीतर मंदिर से चोरी की यह दूसरी घटना है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) कुमार विजय शंकर ने बताया कि चोरी की सूचना पाकर सहायक अवर पुलिस निरीक्षक रामजीत सिंह ने रात्रि में ही मंदिर पहुंच कर घटना का जायजा लिया।

इससे पूर्व बुधवार की रात भी शहर के वेणी मंदिर के हनुमान जी की चांदी से बनी दोनों आंखों को चोरों ने चुरा लिया था।

सूत्रों के अनुसार चोरी हुआ मुकुट चांदी का था और वह भगवान श्रीराम के सिर पर पहनाया जाता था।

एएसपी ने बताया कि मंदिरों में दो दिनों के भीतर सुनियोजित तरीके से चोरी हुई है जिसमें चोरों के संगठित गिरोह का हाथ है, जो चोरी करने से पहले मंदिर की बाहरी और भीतरी संरचना से रूबरू होते हैं।

उन्होंने बताया कि इन दोनों घटनाओं की जांच तथा चोरों को पकड़ने के लिए शहर थानेदार अरुण कुमार महथा को विशेष निर्देश दिए गए हैं।

पुलिस अब तक बुधवार की चोरी की घटना का खुलासा नहीं कर सकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Theft of crown again from temple within three days in Medininagar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे