चाकू गोद कर युवक ने की युवती की हत्या

By भाषा | Updated: July 4, 2021 18:32 IST2021-07-04T18:32:18+5:302021-07-04T18:32:18+5:30

The young man killed the girl by adopting a knife | चाकू गोद कर युवक ने की युवती की हत्या

चाकू गोद कर युवक ने की युवती की हत्या

जयपुर, चार जुलाई राजस्थान के नागौर जिले में एक युवक ने 17 वर्षीय प्रेमिका की कथित रूप से चाकू गोद कर हत्या कर दी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने रविवार को बताया कि घटना शनिवार रात की गुढा भगवानदास इलाके में हुयी, जहां विनोद नामक युवक ने 17 वर्षीय युवती की कथित रूप से चाकू गोद कर हत्या कर दी ।

उन्होंने बताया कि इस हादसे में युवक भी घायल हो गया था लेकिन वह घटना स्थल से फरार हो गया।

उन्होंने बताया कि युवती को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि आरोपी को रविवार को हिरासत में ले लिया गया और वह अस्पताल में उपचाराधीन है।

पुलिस ने बताया कि ‘‘हमले के बाद आरोपी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह कह रहा है कि वो अपनी प्रेम कहानी को अमर बनाना चाहता है इसलिये उसने युवती को चाकू मार दिया।’’

उन्होंने बताया युवती, युवक के गांव की रहने वाली थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The young man killed the girl by adopting a knife

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे