अपनी पार्टी की महिला शाखा ने ईंधन की कीमतों की वृद्धि एवं महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया

By भाषा | Updated: September 6, 2021 15:22 IST2021-09-06T15:22:42+5:302021-09-06T15:22:42+5:30

The women's wing of your party demonstrated against the rise in fuel prices and inflation. | अपनी पार्टी की महिला शाखा ने ईंधन की कीमतों की वृद्धि एवं महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया

अपनी पार्टी की महिला शाखा ने ईंधन की कीमतों की वृद्धि एवं महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया

जम्मू, छह सितंबर जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी की महिला शाखा ने बढ़ती महंगाई तथा ईंधन की कीमतों में हो रही बढोतरी के खिलाफ सोमवार को प्रदर्शन किया। इसका नेतृत्व संगठन की प्रांतीय अध्यक्ष नम्रता शर्मा ने किया।

अधिकारियों ने बताया कि नम्रता एवं उनके कुछ अन्य सहयोगियों को एहतियात के तौर पर हिरासत में ले लिया गया, जब उन्होंने पुलिस घेरा को तोड़ने का प्रयास किया तथा निषेधाज्ञा का उल्लंघन कर मार्च निकालने की कोशिश की ।

नम्रता ने संवाददाताओं से कहा, "हम बढ़ती महंगाई और ईंधन की कीमतों में वृद्धि पर काबू पाने में सरकार की नाकामी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के लिए सड़कों पर उतर रहे हैं। इसने आम आदमी की रीढ़ तोड़ दी है।"

उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई पर नियंत्रण के लिये जरूरी कदम उठाने के वास्ते दबाव बनाने को लेकर उनकी पार्टी अपना प्रदर्शन जारी रखेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The women's wing of your party demonstrated against the rise in fuel prices and inflation.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे