मायके में आई महिला ने जहरीला पदार्थ निगला, मौत
By भाषा | Updated: July 27, 2021 20:21 IST2021-07-27T20:21:02+5:302021-07-27T20:21:02+5:30

मायके में आई महिला ने जहरीला पदार्थ निगला, मौत
जींद, 27 जुलाई हरियाणा के जींद जिले के कलौदा गांव में मायके आयी एक महिला ने कथित रूप से जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे उसकी मौत हो गयी । मरने वाली महिला के भाई की शिकायत पर पति समेत तीन लोगों के खिलाफ पुलिस ने दहेज हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
पुलिस ने बताया कि मरने वाली महिला की पहचान नेहा के तौर पर हुयी है।
नेहा के भाई पंकज ने आरोप लगाया कि ससुरालीजनों से परेशान होकर उसकी बहन ने यह कदम उठाया है।
सदर थाना नरवाना पुलिस ने पंकज की शिकायत पर नेहा के पति सुमित, सास शकुंतला और ननद नीरू के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया है।
जिले के सदर थाना सफीदों इलाके के गांव में एक नाबालिग को नशीला पदार्थ देकर दो युवकों द्वारा कथित रूप से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीडि़ता के दादा की शिकायत पर एक युवक को नामजद कर एक अन्य के खिलाफ दुष्कर्म समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।